ETV Bharat / city

उदयपुर चुनाव परिणामः फतेहनगर में भाजपा, सलूंबर में कांग्रेस तो भिंडर में जनता सेना का बना बोर्ड - उदयपुर की जनता सेना पार्टी

उदयपुर. जिले के तीन नगर पालिका सलूंबर भिंडर और फतहनगर का नगर पालिका चुनाव का परिणाम रविवार दोपहर 12:00 बजे तक सामने आया. फतेहनगर नगरपालिका में जहां कांग्रेस को 11 सीट मिली वहीं, बीजेपी को 14 सीट मिली.

उदयपुर निकाय चुनाव खबर, Udaipur civic election news
फतेहनगर में एक बार फिर से भाजपा नगर पालिका पर होगी काबिज
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 5:07 PM IST

उदयपुर. जिले के तीन नगर पालिका सलूंबर भिंडर और फतेहनगर का नगर पालिका चुनाव का परिणाम रविवार दोपहर 12:00 बजे तक सामने आया. फतेहनगर नगर पालिका में जहां कांग्रेस को 11 सीट मिली वहीं, बीजेपी को 14 सीट मिली.

पढ़ेंः प्रदेश में तबादलों का दौर जारी, अब वाणिज्य कर सेवा के 123 अधिकारी इधर-उधर

फतेहनगर में एक बार फिर से भाजपा नगर पालिका पर काबिज होने जा रही है. वहीं, सलूंबर में कांग्रेस को 15 सीट, भाजपा को 8 और 2 निर्दलीय को मिली. लंबे समय बाद सलूंबर में कांग्रेस अपना बोर्ड बनाने जा रही है. खास करके सबकी निगाहें भिंडर नगरपालिका पर टिकी हुई थी. जहां भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों को जनता ने शिकस्त देते हुए जनता सेना पर भरोसा जताया.

रणधीर सिंह भिंडर की पार्टी जनता सेना को जहां 13 सीटें मिली तो कांग्रेस को 10 वहीं, भाजपा 2 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई. फतेहनगर में भाजपा के जीतने के बाद मावली विधायक धर्म नारायण जोशी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि जनता ने जो बहुमत दिया है उनका सम्मान है. सलूंबर से उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा की पत्नी भी चुनाव हार गई.

पढ़ेंः पपला गुर्जर: हर एक प्लानिंग लीक कर देता जवान, Add SP ने सभी पुलिसकर्मियों के मोबाइल कराए बंद

बता दें कि जिले में कुल 82 पर 48 फीसदी मतदान हुआ था. जिले में नगर पालिका चुनाव के तहत तीनों नगरपालिका क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के बाद निर्वाचन कार्यालय की सांख्यिकी प्रकोष्ठ के सूचना अनुसार कुल 82 पुणे 48 फीसदी मतदान दर्ज हुआ. इसमें सलूंबर में 78.77 प्रतिशत फतहनगर में 86.7 भिंडर में 81 पॉइंट 55 फीसदी मतदान दर्ज हुआ था.

उदयपुर. जिले के तीन नगर पालिका सलूंबर भिंडर और फतेहनगर का नगर पालिका चुनाव का परिणाम रविवार दोपहर 12:00 बजे तक सामने आया. फतेहनगर नगर पालिका में जहां कांग्रेस को 11 सीट मिली वहीं, बीजेपी को 14 सीट मिली.

पढ़ेंः प्रदेश में तबादलों का दौर जारी, अब वाणिज्य कर सेवा के 123 अधिकारी इधर-उधर

फतेहनगर में एक बार फिर से भाजपा नगर पालिका पर काबिज होने जा रही है. वहीं, सलूंबर में कांग्रेस को 15 सीट, भाजपा को 8 और 2 निर्दलीय को मिली. लंबे समय बाद सलूंबर में कांग्रेस अपना बोर्ड बनाने जा रही है. खास करके सबकी निगाहें भिंडर नगरपालिका पर टिकी हुई थी. जहां भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों को जनता ने शिकस्त देते हुए जनता सेना पर भरोसा जताया.

रणधीर सिंह भिंडर की पार्टी जनता सेना को जहां 13 सीटें मिली तो कांग्रेस को 10 वहीं, भाजपा 2 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई. फतेहनगर में भाजपा के जीतने के बाद मावली विधायक धर्म नारायण जोशी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि जनता ने जो बहुमत दिया है उनका सम्मान है. सलूंबर से उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा की पत्नी भी चुनाव हार गई.

पढ़ेंः पपला गुर्जर: हर एक प्लानिंग लीक कर देता जवान, Add SP ने सभी पुलिसकर्मियों के मोबाइल कराए बंद

बता दें कि जिले में कुल 82 पर 48 फीसदी मतदान हुआ था. जिले में नगर पालिका चुनाव के तहत तीनों नगरपालिका क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के बाद निर्वाचन कार्यालय की सांख्यिकी प्रकोष्ठ के सूचना अनुसार कुल 82 पुणे 48 फीसदी मतदान दर्ज हुआ. इसमें सलूंबर में 78.77 प्रतिशत फतहनगर में 86.7 भिंडर में 81 पॉइंट 55 फीसदी मतदान दर्ज हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.