उदयपुर. कृषि कानूनों के विरोध में उदयपुर कांग्रेस द्वारा शुक्रवार को एक बैठक कर बातचीत की गई. शहर जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि वर्तमान में जिस प्रकार के देश में हालात हैं, उसे देखते हुए कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है. प्रदेश कार्यालय के निर्देश पर आज पंचवटी स्थित कांग्रेस कार्यालय पर मीटिंग करके कल होने वाले केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध के बारे में कार्यकर्ता और पदाधिकारी को जानकारी दी गई.
उन्होंने कहा कि सरकार के काले कानूनों के विरोध में कल पैदल मार्च रैली निकाली जाएगी. यह रैली शहर के सूचना केंद्र से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई टाउन हॉल पर संपन्न होगी. वहीं, इस मीटिंग में नगर निगम के कांग्रेस के जीते हुए और हारे हुए सभी पार्षदों को इस मीटिंग में बुलाया गया और उनकी राय जानी गई. जहां ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ताओं को रैली में लाने के जानकारी दी गई.
पढ़ें : केवल पत्थर लगाने से नहीं होती वाहवाही, जनता सब जानती है : राजेंद्र राठौड़
शहर जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि विरोध सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ है. इसे देखते हुए कांग्रेस उदयपुर शहर में पैदल मार्च निकालकर सरकार से इन कानूनों के निरस्त करने की मांग करेगी. इस मार्च में शहर के कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शिरकत करेंगे.