ETV Bharat / city

उदयपुर : नींद में गिरने से वृद्ध की मौत, जानें मामला - उदयपुर युवक ने लगाई फांसी

उदयपुर में सोते समय नींद में गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गई. वहीं प्रतापनगर इलाके और फतेहपुरा में भी दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

उदयपुर में नींद में गिरने से वृद्ध की मौत, Old man dies after falling asleep in Udaipur
उदयपुर में नींद में गिरने से वृद्ध की मौत
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 10:39 AM IST

उदयपुर. जिले में छत पर सो रहे व्यक्ति की नींद में नीचे गिर जाने से मौत हो गई. इसी के साथ दो अन्य क्षेत्रों में भी दो लोगों ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेकंड फ्लोर से गिरने से 58 वर्ष के प्रकाश की मौत हो गई.

वहीं उनकी पत्नी ने पुलिस को बताया कि गर्मी लगने के कारण सेकंड फ्लोर पर कमरे के बाहर छत पर सोए थे. घर का निर्माण कार्य चल रहा था. ऐसे में रेलिंग लगनी बाकी थी. अनुमान लगाया जा रहा है, कि प्रकाश अंधेरा होने के कारण लुढ़कते हुए सीधे ग्राउंड फ्लोर पर गिर गए. जहां परिवार जनों ने उनकी आवाज सुनकर उन्हें एमबी हॉस्पिटल लेकर गए, जहां उनकी मौत हो गई.

प्रताप नगर इलाके में युवक ने लगाई फांसी

वहीं शहर के प्रतापनगर इलाके में आगरा-दावली स्थित रिलायंस फैक्ट्री के सामने किराए के मकान में रह रहे कप्तान सिंह ने आत्महत्या कर ली. थाने में सूचना मिली कि एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है, जिसके बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कप्तान 1 माह पहले ही अपने गांव से उदयपुर आया था. वही पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

पढ़ेंः सचिन पायलट के करीबी विधायक ने कहा- हमें गद्दार कहने वाले अपने गिरेबां में झांके

लंबे समय से तनाव में था युवक, फांसी लगाकर दी जान

उदयपुर शहर के फतेहपुरा में महेश नाम के एक व्यक्ति ने तनाव में आकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिली कि एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. हॉस्पिटल पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की तो, उन्होंने बताया कि महेश को करीब 5 माह पहले टाइफाइड हुआ था. बीमारी से ठीक हो गया था, लेकिन तब से गुमसुम रहता था. इस बीच उसने घर के पंखे पर लटककर फांसी लगा ली. जहां डॉक्टरों ने उसे अस्पताल में ले जाने के बाद मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा. इन सभी घटनाओं से अनुमान लगाया जा सकता है कि किस प्रकार से तनाव दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है.

उदयपुर. जिले में छत पर सो रहे व्यक्ति की नींद में नीचे गिर जाने से मौत हो गई. इसी के साथ दो अन्य क्षेत्रों में भी दो लोगों ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेकंड फ्लोर से गिरने से 58 वर्ष के प्रकाश की मौत हो गई.

वहीं उनकी पत्नी ने पुलिस को बताया कि गर्मी लगने के कारण सेकंड फ्लोर पर कमरे के बाहर छत पर सोए थे. घर का निर्माण कार्य चल रहा था. ऐसे में रेलिंग लगनी बाकी थी. अनुमान लगाया जा रहा है, कि प्रकाश अंधेरा होने के कारण लुढ़कते हुए सीधे ग्राउंड फ्लोर पर गिर गए. जहां परिवार जनों ने उनकी आवाज सुनकर उन्हें एमबी हॉस्पिटल लेकर गए, जहां उनकी मौत हो गई.

प्रताप नगर इलाके में युवक ने लगाई फांसी

वहीं शहर के प्रतापनगर इलाके में आगरा-दावली स्थित रिलायंस फैक्ट्री के सामने किराए के मकान में रह रहे कप्तान सिंह ने आत्महत्या कर ली. थाने में सूचना मिली कि एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है, जिसके बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कप्तान 1 माह पहले ही अपने गांव से उदयपुर आया था. वही पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

पढ़ेंः सचिन पायलट के करीबी विधायक ने कहा- हमें गद्दार कहने वाले अपने गिरेबां में झांके

लंबे समय से तनाव में था युवक, फांसी लगाकर दी जान

उदयपुर शहर के फतेहपुरा में महेश नाम के एक व्यक्ति ने तनाव में आकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिली कि एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. हॉस्पिटल पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की तो, उन्होंने बताया कि महेश को करीब 5 माह पहले टाइफाइड हुआ था. बीमारी से ठीक हो गया था, लेकिन तब से गुमसुम रहता था. इस बीच उसने घर के पंखे पर लटककर फांसी लगा ली. जहां डॉक्टरों ने उसे अस्पताल में ले जाने के बाद मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा. इन सभी घटनाओं से अनुमान लगाया जा सकता है कि किस प्रकार से तनाव दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.