उदयपुर. कोरोना वायरस का संक्रमण दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में रविवार को उदयपुर में दोपहर 2 बजे तक 16 नए संक्रमित मामले सामने आए. जिसके बाद शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 379 हो गई हैं. बता दें कि यह मरीज उदयपुर के विभिन्न इलाकों में रहने वाले हैं और जिला प्रशासन ने इन सभी इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है.
साथ ही मरीजों को कोरोना वार्ड में शिफ्ट किया गया है. वहीं मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना वायरस जांच की जा रही है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
पिछले 7 दिन में उदयपुर से लगभग 350 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. ऐसे में उदयपुर जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम क्षेत्र को जहां कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है, तो वहीं जिन इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, वहां कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिसके चलते केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दी गई किसी भी प्रकार की रियायत इन इलाकों में लागू नहीं होगी.
बता दें कि उदयपुर में दिनों-दिन कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद उदयपुर जिला प्रशासन द्वारा जहां शहर के कांजी के हाटा इलाके को पूरी तरह खाली करा दिया गया है. साथ ही पूरे उदयपुर में रैंडम सैंपलिंग भी शुरू कर दी गई है.