उदयपुर. शहर में लगातार कोरोना वायरस अपना पैर पसारता जा रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा एहतियातन के तौर पर शहर के 5 इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं अब चिकित्सा विभाग द्वारा डोर टू डोर स्क्रीनिंग भी शुरू की जा रही है.
जिससे वायरस से संक्रमित आए मरीज के संपर्क में आए लोगों की समय रहते जांच की जा सके. वहीं जिला प्रशासन द्वारा शनिवार से अब तक संक्रमित मिले मरीजों के नजदीकी संपर्क में आए 30 लोगों की जांच की जा चुकी है. जिनकी रिपोर्ट जल्द आएगी.
पढ़ेंः SPECIAL: लॉकडाउन में किशनगढ़ मार्बल मंडी को अब तक हुआ 8,400 करोड़ का नुकसान
उदयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश खराड़ी की मानें तो संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों के साथ ही जिन भी लोगों को खासी जुखाम या इस तरह की समस्या आ रही है. उनकी भी चिकित्सा विभाग द्वारा लगातार जांच की जा रही है. बता दें कि लेकसिटी में अब तक 15 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं.