उदयपुर. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के देखते हुए अब मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में आगंतुकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. इस संबंध में मंगलवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने आदेश जारी किए. अब विश्वविद्यालय में किसी भी तरह की पब्लिक डीलिंग नहीं होगी. इसके साथ ही विद्यार्थियों और आगंतुकों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा.
पढ़ें: जांच में Negative आने के बाद भी लोग कोरोना मानकर कराएं इलाज : मंत्री धारीवाल
छात्रों को इस दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े तो वो इसके लिए विश्वविद्यालय ने कहा है कि एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा. जिसके जरिए सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. विश्वविद्यालय की तरफ से कहा गया कि कोरोना वायरस को देखते हुए यह सुरक्षात्मक कदम उठाया गया है. इसके तहत अन्य महाविद्यालयों और कार्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों का भी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में प्रवेश पर रोक रहेगी.
शिक्षक और कर्मचारी भी अपनी समस्याएं ई-मेल और हेल्पलाइन नंबर के जरिए सुलझा सकेंगे. इसके साथ ही विद्यार्थी व्यक्तिगत या समूह के रूप में विश्वविद्यालय के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी से नहीं मिल पाएंगे. इसके साथ ही विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यालय और संघटक महाविद्यालयों में गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को रोटेशन के आधार पर बुलाने का निर्णय भी लिया गया है.