उदयपुर. शहर में कोरोना वायरस लगातार तेजी के साथ फैल रहा है. ऐसे में रविवार को 30 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद उदयपुर में यह संख्या बढ़कर 133 पहुंच गई है.
बता दें कि उदयपुर के शहरी और ग्रामीण इलाकों में अब कोरोना वायरस पहुंच गया है. जिसके चलते पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं पिछले 3 दिन में उदयपुर में 100 कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज सामने आ चुके हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा उदयपुर के कांजी का हाटा इलाके को पूरी तरह खाली करवा दिया गया है और वहां के रहने वाले सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन कर लिया गया है.
पढ़ेंः लॉकडाउन में सब्जी किसानों की टूटी कमर, रुंधे गले से बोले- अब तो आत्महत्या का मन कर रहा है
वहीं उदयपुर के जिन इलाकों में कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज मिल रहे हैं, उन इलाकों में एहतियातन कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. बता दें कि रविवार को राजस्थान में सबसे अधिक कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज झीलों के शहर उदयपुर में मिले हैं. राजस्थान में उदयपुर कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनकर उभर रहा है. ऐसे में अब देखना होगा शासन-प्रशासन बिगड़ती स्थिति को रोकने के लिए अब क्या प्रयास करते हैं.