उदयपुर. जिले में भू-स्थानिक तकनीक पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आगाज हुआ. 21 दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देश के 5 राज्यों से करीब 25 शिक्षक, शोधकर्ता और सरकारी कर्मचारी शामिल हो रहे हैं. सुखाड़िया विश्वविद्यलय के भूगोल विभाग की मेजबानी में आयोजित होने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को केन्द्र सरकार के नेचुरल रिसोर्सेज डेटा मेनेजमेंट सिस्टम के तहत किया जा रहा है.
पढ़ें: आवासन मंडल ने 35 दिन में बेचे 1010 फ्लैट, अब सीलबंद नीलामी से बेचे जायेंगे मकान
वहीं कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान के निदेशक डॉ. प्रकाश चौहान शामिल हुए. साथ ही भू-स्थानिक तकनीक की महत्ता पर अपना व्याख्यान भी दिया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भू-स्थानिक दृष्टि और राष्ट्रीय विकास में भू-स्थानिक तकनीकी की महत्ता पर प्रशिक्षण दिया जाएगा. सत्र के दौरान सेटेलाइट की रिमोट सेंसिंग और जीपीएस के मार्फत सेटेलाइट से डाटा कलेक्शन को लेकर प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. बता दें कि इससे पहले साल 2016 में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन हुआ था.