उदयपुर. राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष मनहर वालजी भाई गुरुवार को अपने एक दिवसीय प्रवास पर उदयपुर पहुंचे. इस दौरान कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों की बैठक ली. बैठक में सफाई कर्मचारियों ने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष के सामने अपनी व्यथा रखी.
जिस पर मनहर भाई ने जल्द से जल्द अधिकारियों को उनकी समस्याओं के निवारण के आदेश दिए. वहीं सीवरेज की सफाई के दौरान मौत ना हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए सख्त आदेश दिए और कहा कि अब अगर कहीं भी कोई सफाई कर्मचारी सीवरेज में उतरता है तो उसके लिए संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें: चूरूः छात्रसंघ चुनाव की तारीख घोषित होते ही तेज हो गई चुनावी सरगर्मियां
बता दें कि देश भर में हर साल सैकड़ों सफाई कर्मचारियों की मौत सीवरेज की सफाई के दौरान होती है. ऐसे में केंद्र सरकार ने अब मैकेनाइज्ड स्वीपिंग प्रक्रिया से ही सीवरेज सफाई चाहती है. ऐसा नहीं होने पर अब क्षेत्र के अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अब देखना होगा कि राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष के इस बयान का कितना असर राजस्थान के जिलों में देखने को मिलता है.