ETV Bharat / city

विधायक धर्म नारायण जोशी के तीखे तेवर, कहा- चिकित्सा विभाग की लापरवाही से बढ़ रहा संक्रमण - udaipur news

मावली विधायक धर्म नारायण जोशी ने उदयपुर में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के लिए चिकित्सा विभाग को जिम्मेदार ठहराया है. यह भी कहा है कि विभाग के आला अधिकारी केवल आंकड़ों का फर्जीवाड़ा करने में जुटे हैं. अस्पतालों में मरीजों की देखरेख नहीं की जा रही है.

MLA Dharam Narayan Joshi press conference
विधायक धर्म नारायण जोशी ने की प्रेसवार्ता
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 7:30 PM IST

उदयपुर. जिले में लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण पर अब मावली विधायक धर्म नारायण जोशी के तेवर तीखे हो गए हैं. जोशी ने कहा है कि चिकित्सा विभाग के आला अधिकारी सिर्फ आंकड़ों का फर्जीवाड़ा कर रहे हैं. मरीज की देखरेख भी नहीं हो रही जिससे शहर में कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है.

विधायक धर्म नारायण जोशी ने की प्रेसवार्ता

मावली विधायक धर्म नारायण जोशी ने जिले की चिकित्सा व्यवस्था को लेकर गुरुवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए कई सवाल खड़े किए. धर्म नारायण जोशी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर जिले का चिकित्सा विभाग इतना लापरवाह है कि आम जनता की सुधि ही नहीं ले रहा है.

यह भी पढ़ें: कोरोना जागरूकता को रवाना हुए तीन रथ, दो वाहन करेंगे क्षेत्र को सैनिटाइज

जोशी ने बताया कि उनके ड्राइवर के परिजनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद चिकित्सा विभाग द्वारा उन्हें एक नंबर जारी किया गया और कहा गया कि इस नंबर पर प्रतिदिन अपना तापमान और गले से संबंधित जांच व्हाट्सएप करें. 8 दिन ऐसा करने के बाद उस नंबर को बदल दिया गया और एक अन्य नंबर पर इसी तरह जांच रिपोर्ट भेजने की बात कही गई, लेकिन जब 14 दिन बीत गया तो बिना चेकअप के उनके ड्राइवर के परिजनों से कहा गया कि अब आप लोग नेगेटिव हैं.

इसको लेकर उदयपुर के मावली विधायक धर्म नारायण जोशी ने कहा है कि जनता को गुमराह किया जा रहा है. ऐसे में कोरोना संक्रमण उदयपुर में घातक रूप धारण करता जा रहा है. जोशी ने कहा कि इस पूरे मामले से कलेक्टर को भी अवगत कराया गया है, लेकिन चिकित्सा विभाग के आला अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

उदयपुर. जिले में लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण पर अब मावली विधायक धर्म नारायण जोशी के तेवर तीखे हो गए हैं. जोशी ने कहा है कि चिकित्सा विभाग के आला अधिकारी सिर्फ आंकड़ों का फर्जीवाड़ा कर रहे हैं. मरीज की देखरेख भी नहीं हो रही जिससे शहर में कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है.

विधायक धर्म नारायण जोशी ने की प्रेसवार्ता

मावली विधायक धर्म नारायण जोशी ने जिले की चिकित्सा व्यवस्था को लेकर गुरुवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए कई सवाल खड़े किए. धर्म नारायण जोशी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर जिले का चिकित्सा विभाग इतना लापरवाह है कि आम जनता की सुधि ही नहीं ले रहा है.

यह भी पढ़ें: कोरोना जागरूकता को रवाना हुए तीन रथ, दो वाहन करेंगे क्षेत्र को सैनिटाइज

जोशी ने बताया कि उनके ड्राइवर के परिजनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद चिकित्सा विभाग द्वारा उन्हें एक नंबर जारी किया गया और कहा गया कि इस नंबर पर प्रतिदिन अपना तापमान और गले से संबंधित जांच व्हाट्सएप करें. 8 दिन ऐसा करने के बाद उस नंबर को बदल दिया गया और एक अन्य नंबर पर इसी तरह जांच रिपोर्ट भेजने की बात कही गई, लेकिन जब 14 दिन बीत गया तो बिना चेकअप के उनके ड्राइवर के परिजनों से कहा गया कि अब आप लोग नेगेटिव हैं.

इसको लेकर उदयपुर के मावली विधायक धर्म नारायण जोशी ने कहा है कि जनता को गुमराह किया जा रहा है. ऐसे में कोरोना संक्रमण उदयपुर में घातक रूप धारण करता जा रहा है. जोशी ने कहा कि इस पूरे मामले से कलेक्टर को भी अवगत कराया गया है, लेकिन चिकित्सा विभाग के आला अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.