उदयपुर. कोरोना संक्रमण के इस दौर में आप अपने घर पर रहे क्योंकि घर के बाहर मौत खड़ी है. ये कहना है राजस्थान के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल का उदयपुर के प्रभारी मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने शनिवार को उदयपुर में बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद यह बात कही.
ईटीवी भारत पर खबर के प्रसारण के बाद आखिरकार उदयपुर के प्रभारी मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने शनिवार को अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर उदयपुर के हालात की जानकारी दी. इस दौरान मंत्री मेघवाल ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए जहां अधिकारियों के साथ मंथन किया तो वहीं आम जनता से अपने घर में रहने की अपील भी की और कहा कि आप सभी लोग चेहरे पर मास्क लगाएं चाहे घर में रहे या बाहर.
हालांकि इस दौरान मंत्री मेघवाल ने खुद ही चेहरे पर मास्क नहीं लगा रखा था. मंत्री मेघवाल ने आम लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि बचाव ही उपचार है. इस दौरान मंत्री मेघवाल ने आम जनता को सचेत करते हुए यह भी कहा कि आप घर से बाहर ना निकले क्योंकि घर के बाहर मौत खड़ी है.
पढ़ें- उदयपुर में हुई लाठी भाटा जंग, जुआरियों का विरोध करना आम आदमी को पड़ा भारी
बता दें कि झीलों के शहर उदयपुर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से जहां शहर में सख्ती के साथ लॉकडाउन लागू करवा दिया गया है तो वहीं शहर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.