उदयपुर. जिले के प्रभारी मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल 2 फरवरी की शाम को उदयपुर पहुंचेंगे. इसके बाद में प्रभारी मंत्री कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. प्रभारी मंत्री की बैठक जिला परिषद चुनाव को लेकर होगी तो वहीं इसके बाद प्रभारी मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा.
बता दें कि हाल ही में मेघवाल को कांग्रेस की कोआर्डिनेशन कमेटी का सदस्य बनाया गया है. ऐसे में उदयपुर कांग्रेस द्वारा मेघवाल का स्वागत समारोह भी आयोजित किया जाएगा. वहीं 3 फरवरी को मेघवाल उदयपुर में स्मार्ट सिटी कार्यों की प्रगति बैठक लेंगे. इस बैठक के बाद में मेघवाल जनसुनवाई करेंगे. जिसमें उदयपुर जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
पढ़ें- जोधपुरः 18 पंचायत समिति मुख्यालय पर शुक्रवार से खुलेगी आरक्षण की लॉटरी
बता दें कि मेघवाल पिछले लंबे समय से उदयपुर नहीं आए हैं. ऐसे में कोआर्डिनेशन कमेटी का सदस्य बनने के बाद यह पहला मौका होगा जब मेघवाल उदयपुर दौरे पर आएंगे. इस दौरान जहां मेघवाल का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा.