उदयपुर. जिले के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. विवाहिता की आत्महत्या करने के मामले में पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया. साथ ही ससुराल पक्ष के खिलाफ हिरणमगरी थाने में मामला भी दर्ज करवाया. जबकि ससुराल पक्ष द्वारा विवाहिता के मानसिक बीमार होने के बाद पुलिस में कही गई है.
पीहर पक्ष के लोगों बताया कि साल 2016 में शादी के बाद से मृतका के साथ झगड़ा किया जाता था. इन सब से परेशान होकर मृतका 6 महीने तक अपने पीहर में भी रही थी. हालांकि, ससुराल पक्ष ने बताया कि मृतका ने जहर खाकर आत्महत्या की हैं. ऐसे में उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
पढ़ें - उदयपुर से खाड़ी देशों के लिए हो उड़ान, चितौड़गढ़ सांसद ने की मांग
बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर अब उदयपुर पुलिस दोनों ही पक्षों के बयानों के आधार पर जांच में जुटी है. हालांकि, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट अब तक नहीं आई है. ऐसे में अब देखना होगा कि पुलिस इस पूरे मामले पर क्या कदम उठाती है. वैसे, यह पहली बार नहीं था, इससे पहले भी विवाहिता कई बार ससुराल पक्ष से प्रताड़ित होकर अपने पीहर चली गई थी. ऐसे में पुलिस द्वारा पीहर और ससुराल पक्ष दोनों से ही पूछताछ की जा रही है.