उदयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार की ओर से पेश किए गए बजट (Mahendrajit Singh Malviya speaks on Budget) को सरकार के मंत्री बेहतरीन बता रहे हैं. जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय शुक्रवार को उदयपुर प्रवास (Mahendrajit Singh Malviya visited Udaipur) पर रहे. इस दौरान उदयपुर में नेशनल हाइड्रोलॉजी प्रोजेक्ट के ओरिजिनल सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत चल रहे इस प्रोजेक्ट के सेमिनार में राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे.
एक दिवसीय सेमिनार का उद्घाटन राजस्थान के जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने किया. इसमें भाखड़ा व्यास प्रबंधक बोर्ड के चेयरमैन संजय श्रीवास्तव भी मौजूद रहे. सेमिनार में जल प्रबंधन को लेकर विशेष चर्चा की गई. सेमिनार में 4 राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने अपने-अपने राज्यों में पानी बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों से सभी को अवगत कराया.
इस दौरान मीडिया से बातचीत में मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने बताया कि जल संरक्षण के लिए आज सेमिनार में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने जो बजट पेश किया है वह सभी वर्गों के हित में है. इसमें महिलाओं, युवाओं और कर्मचारियों के साथ चिकित्सा व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा गया है. मालवीय ने बताया कि सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ आमजन को राहत देने के लिए हर तरह के कदम उठा रही है. इसके बावजूद विपक्ष के लोग अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.