ETV Bharat / city

उदयपुर में नगर निगम चुनाव में वॉर्ड आरक्षण को लेकर निकाली गई लॉटरी - राजनीतिक दलों की तैयारी

उदयपुर में नगर निगम चुनाव की लॉटरी प्रक्रिया बुधवार को पूरी हो गई. लॉटरी के बाद 7 वॉर्ड एससी, 4 वॉर्ड एसटी के साथ ही 15 वॉर्ड ओबीसी के लिए आरक्षित किया गया है. साथ ही एक तिहाई महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है.

उदयपुर में नगर निगम, Lottery Process for Election
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 8:11 PM IST

उदयपुर. नगर निगम चुनाव में वॉर्ड आरक्षण को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में लॉटरी निकाली गई. बता दें कि उदयपुर में वॉर्डों की संख्या 55 से बढ़कर 70 हो गई है. ऐसे में लॉटरी के बाद 44 वॉर्ड जनरल है. साथ ही 7 वॉर्ड एससी, 4 वॉर्ड एसटी के साथ ही 15 वॉर्ड ओबीसी के लिए आरक्षित किया गया है. हर वर्ग में एक तिहाई महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है.

पढ़ें: उदयपुर में बदहाल सड़कों को लेकर व्यापारियों ने किया बाजार बंद

लॉटरी प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ही शहर के कई अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे. इस दौरान पारदर्शी तरीके से लॉटरी प्रक्रिया संपन्न की गई. बता दें कि लॉटरी प्रक्रिया के दौरान वर्तमान महापौर चंद्र सिंह कोठारी का वॉर्ड ओबीसी के लिए आरक्षित हो गया है. ऐसे में अब देखना होगा कि महापौर चंद्र सिंह कोठारी किसी और वॉर्ड से चुनाव लड़ेंगे या फिर पार्टी फिर से उन्हें महापौर पद का उम्मीदवार बनाएगी.

उदयपुर में नगर निगम चुनाव की लॉटरी प्रक्रिया पूरी

पढ़ें: गुढ़ागौड़जी में नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन

उदयपुर नगर निगम के आरक्षित वॉर्ड

एससी आरक्षित वॉर्ड - 6, 16, 23, 33, 34, 42
इसमें से वॉर्ड संख्या 23 और 34 एससी महिला के लिए आरक्षित है.

एसटी आरक्षित वॉर्ड - 1, 9, 11, 70
इसमें एसटी महिला के लिए वॉर्ड 9 आरक्षित है.

ओबीसी आरक्षित वॉर्ड - 4, 5, 7, 8, 10, 13, 19, 26, 31, 40, 46, 52, 61, 63, 66 ,
इसमें ओबीसी महिला के लिए 5, 31,52, 63 और 66 वॉर्ड आरक्षित है.

सामान्य आरक्षित वॉर्ड- 2, 3, 12, 14, 15, 17, 18, 20, 21, 22, 24, 25, 27, 28, 29, 30, 32, 35, 36, 37, 38, 39, 41, 44, 45, 47, 48, 49, 50, 51, 53, 54, 55, 56, 57, 58, 59, 60, 62, 64, 65, 67, 68, 69
सामान्य वर्ग में महिलाओं के लिए आरक्षित वॉर्ड- 15, 20, 21, 24, 27, 35, 48, 49, 54, 56,58, 60, 67, 68

उदयपुर. नगर निगम चुनाव में वॉर्ड आरक्षण को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में लॉटरी निकाली गई. बता दें कि उदयपुर में वॉर्डों की संख्या 55 से बढ़कर 70 हो गई है. ऐसे में लॉटरी के बाद 44 वॉर्ड जनरल है. साथ ही 7 वॉर्ड एससी, 4 वॉर्ड एसटी के साथ ही 15 वॉर्ड ओबीसी के लिए आरक्षित किया गया है. हर वर्ग में एक तिहाई महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है.

पढ़ें: उदयपुर में बदहाल सड़कों को लेकर व्यापारियों ने किया बाजार बंद

लॉटरी प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ही शहर के कई अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे. इस दौरान पारदर्शी तरीके से लॉटरी प्रक्रिया संपन्न की गई. बता दें कि लॉटरी प्रक्रिया के दौरान वर्तमान महापौर चंद्र सिंह कोठारी का वॉर्ड ओबीसी के लिए आरक्षित हो गया है. ऐसे में अब देखना होगा कि महापौर चंद्र सिंह कोठारी किसी और वॉर्ड से चुनाव लड़ेंगे या फिर पार्टी फिर से उन्हें महापौर पद का उम्मीदवार बनाएगी.

उदयपुर में नगर निगम चुनाव की लॉटरी प्रक्रिया पूरी

पढ़ें: गुढ़ागौड़जी में नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन

उदयपुर नगर निगम के आरक्षित वॉर्ड

एससी आरक्षित वॉर्ड - 6, 16, 23, 33, 34, 42
इसमें से वॉर्ड संख्या 23 और 34 एससी महिला के लिए आरक्षित है.

एसटी आरक्षित वॉर्ड - 1, 9, 11, 70
इसमें एसटी महिला के लिए वॉर्ड 9 आरक्षित है.

ओबीसी आरक्षित वॉर्ड - 4, 5, 7, 8, 10, 13, 19, 26, 31, 40, 46, 52, 61, 63, 66 ,
इसमें ओबीसी महिला के लिए 5, 31,52, 63 और 66 वॉर्ड आरक्षित है.

सामान्य आरक्षित वॉर्ड- 2, 3, 12, 14, 15, 17, 18, 20, 21, 22, 24, 25, 27, 28, 29, 30, 32, 35, 36, 37, 38, 39, 41, 44, 45, 47, 48, 49, 50, 51, 53, 54, 55, 56, 57, 58, 59, 60, 62, 64, 65, 67, 68, 69
सामान्य वर्ग में महिलाओं के लिए आरक्षित वॉर्ड- 15, 20, 21, 24, 27, 35, 48, 49, 54, 56,58, 60, 67, 68

Intro:उदयपुर नगर निगम चुनाव को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में वार्ड आरक्षण को लेकर लॉटरी निकाली गई बता दें कि उदयपुर में वर्णों की संख्या 55 से बढ़कर 70 हो गई है ऐसे में लॉटरी के बाद 44 वार्ड जनरल 7 वार्ड एससी 4 वर्ड एसटी के साथ 15 वार्ड ओबीसी के लिए आरक्षित है


Body:उदयपुर नगर निगम को लेकर बुधवार को वार्डो की लॉटरी निकाली गई 70 वार्ड में 447 एससी एसटी और 15 ओबीसी आरक्षण के अनुरूप लॉटरी प्रक्रिया पूरी की गई हर वर्ग में एक तिहाई महिला के लिए आरक्षित हुआ है

उदयपुर नगर निगम के आरक्षित वार्ड

एससी आरक्षित वार्ड - 6, 16, 23, 33, 34, 42
इसमें से वार्ड संख्या 23 और 34 के लिए आरक्षित हैं

एसटी आरक्षित वार्ड - 1, 9, 11, 70
इसमें एसटी महिला के लिए वार्ड नो आरक्षित है

ओबीसी आरक्षित वार्ड - 4, 5, 7, 8, 10, 13, 19, 26, 31, 40, 46, 52, 61, 63, 66 ,
इसमें ओबीसी महिला के लिए 5, 31,52, 63 और 66 वार्ड आरक्षित है
सामान्य आरक्षित वार्ड - 2, 3, 12, 14, 15, 17, 18, 20, 21, 22, 24, 25, 27, 28, 29, 30, 32, 35, 36, 37, 38, 39, 41, 44, 45, 47, 48, 49, 50, 51, 53, 54, 55, 56, 57, 58, 59, 60, 62, 64, 65, 67, 68, 69,
सामान्य वर्ग में महिलाओं के लिए आरक्षित वार्ड - 15, 20, 21, 24, 27, 35, 48, 49, 54, 56,58, 60, 67, 68


आपको बता दें कि उदयपुर में हुई लॉटरी प्रक्रिया के दौरान दोनों ही राजनीतिक दलों के साथ शहर के कई अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे इस दौरान पारदर्शी तरीके से लॉटरी प्रक्रिया संपन्न की गई


Conclusion:आपको बता दें कि आज की लॉटरी प्रक्रिया के दौरान वर्तमान महापौर चंद्रसिंह कोठारी का वार्ड ओबीसी के लिए आरक्षित हो गया है ऐसे में अब देखना होगा कि महापौर चंद्रसिंह कोठारी किसी और वार्ड से चुनाव लड़ेंगे या फिर पार्टी फिर से उन्हें महापौर पद का प्रत्याशी बनाएगी

बाइट - आनंदी जिला कलेक्टर उदयपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.