ETV Bharat / city

400 साल में पहली बार बिना भक्त जगमगाया 'भगवान जगदीश' का मंदिर - उदयपुर खबर

कोरोना सक्रंमण का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसका असर लोगों के जीवन पर तो पड़ ही रहा है, लेकिन अब इसका असर 400 साल में पहली बार भगवान जगदीश के मंदिर पर भी देखने को मिल रहा है. जहां हमेशा भक्तों का तांता लगा रहता था और भगवान जगदीश को भक्त कभी अकेला नहीं छोड़ते थे. लेकिन आज मंदिर में भगवान अकेले है. वहीं 400 साल में पहली बार बिना भक्त के भगवान जगदीश का मंदिर जगमगाया है.

उदयपुर खबर,udaipur news
पहली बार बिना भक्त जगमगाए " भगवान जगदीश "
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 8:48 PM IST

Updated : Apr 16, 2020, 10:59 AM IST

उदयपुर. कोरोना सक्रंमण के चलते जहां एक ओर लॉकडाउन में लोग अपने परिवार के साथ घर में बैठकर एक-दूसरे के साथ टाइम बिता रहे है. वहीं दूसरी ओर झीलों की नगरी उदयपुर के पालनहार माने जाने वाले भगवान जगदीश 400 साल में पहली बार बिना भक्तों के मंदिर जगमगाया.

पहली बार बिना भक्त जगमगाए " भगवान जगदीश "

बिना भक्तों के भगवान मंदिर में

उदयपुर का जगदीश मंदिर हमेशा भक्तों से आबाद रहता था, लेकिन लॉक डाउन के बाद आम लोगों की आवाजाही को पूरी तरह से रोक दिया गया है. ऐसे में अब पुजारी परिवार के चुनिंदा लोगों द्वारा ही भगवान जगदीश की सेवा पूजा की जा रही है. बता दें कि इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब भगवान बिना भक्तों के मंदिर में है और भगत अपने घर पर भगवान से मनोकामनाएं कर रहे हैं.

भगवान को भक्तों का इंतजार

देशभर में लोग डाउन लागू होने के बाद सभी सार्वजनिक स्थलों, मंदिरों को पूरी तरह आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. इसके चलते उदयपुर में भी सभी मंदिर पूरी तरह से बंद है. ऐसे में उदयपुर के पालनहार कहे जाने वाले भगवान जगदीश का मंदिर भी मानो भक्तों का इंतजार कर रहा हो. भक्तों से भरा रहने वाला उदयपुर का जगदीश मंदिर कुछ दिनों से शांत और पूरी तरह खाली नजर आ रहा है.

पढ़ेंः कोरोना पर बीजेपी विधायक आमने-सामने, कटारिया ने लाहोटी पर किया पलटवार

पुजारी कर रहे भगवान जगदीश की पूजा

मंदिर में सिर्फ पुजारी परिवार के चुनिंदा लोग ही भगवान जगदीश की सेवा पूजा में लगे हुए हैं. वहीं पुजारी गजेंद्र बताते हैं कि इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि भगवान अपने भक्तों को दर्शन नहीं दे रहे. इस दौरान गजेंद्र ने बताया कि प्रतिदिन भगवान की सभी झांकियों की आरती की जाती है. उसके बाद भगवान को भोग लगाया जाता है.

पहली बार भगवान अकेले

पिछले 45 साल से जगदीश मंदिर में आने वाली हीराबाई का कहना है कि पहली बार ऐसा देख रही हूं जब मंदिर इतना खाली और सूना सूना दिखाई दे रहा है. पिछले 45 साल से प्रतिदिन भगवान जगदीश के दर्शन कर रही हूं, लेकिन उम्मीद नहीं की थी, कि ऐसा दिन भी देखने को मिलेगा.

उदयपुर. कोरोना सक्रंमण के चलते जहां एक ओर लॉकडाउन में लोग अपने परिवार के साथ घर में बैठकर एक-दूसरे के साथ टाइम बिता रहे है. वहीं दूसरी ओर झीलों की नगरी उदयपुर के पालनहार माने जाने वाले भगवान जगदीश 400 साल में पहली बार बिना भक्तों के मंदिर जगमगाया.

पहली बार बिना भक्त जगमगाए " भगवान जगदीश "

बिना भक्तों के भगवान मंदिर में

उदयपुर का जगदीश मंदिर हमेशा भक्तों से आबाद रहता था, लेकिन लॉक डाउन के बाद आम लोगों की आवाजाही को पूरी तरह से रोक दिया गया है. ऐसे में अब पुजारी परिवार के चुनिंदा लोगों द्वारा ही भगवान जगदीश की सेवा पूजा की जा रही है. बता दें कि इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब भगवान बिना भक्तों के मंदिर में है और भगत अपने घर पर भगवान से मनोकामनाएं कर रहे हैं.

भगवान को भक्तों का इंतजार

देशभर में लोग डाउन लागू होने के बाद सभी सार्वजनिक स्थलों, मंदिरों को पूरी तरह आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. इसके चलते उदयपुर में भी सभी मंदिर पूरी तरह से बंद है. ऐसे में उदयपुर के पालनहार कहे जाने वाले भगवान जगदीश का मंदिर भी मानो भक्तों का इंतजार कर रहा हो. भक्तों से भरा रहने वाला उदयपुर का जगदीश मंदिर कुछ दिनों से शांत और पूरी तरह खाली नजर आ रहा है.

पढ़ेंः कोरोना पर बीजेपी विधायक आमने-सामने, कटारिया ने लाहोटी पर किया पलटवार

पुजारी कर रहे भगवान जगदीश की पूजा

मंदिर में सिर्फ पुजारी परिवार के चुनिंदा लोग ही भगवान जगदीश की सेवा पूजा में लगे हुए हैं. वहीं पुजारी गजेंद्र बताते हैं कि इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि भगवान अपने भक्तों को दर्शन नहीं दे रहे. इस दौरान गजेंद्र ने बताया कि प्रतिदिन भगवान की सभी झांकियों की आरती की जाती है. उसके बाद भगवान को भोग लगाया जाता है.

पहली बार भगवान अकेले

पिछले 45 साल से जगदीश मंदिर में आने वाली हीराबाई का कहना है कि पहली बार ऐसा देख रही हूं जब मंदिर इतना खाली और सूना सूना दिखाई दे रहा है. पिछले 45 साल से प्रतिदिन भगवान जगदीश के दर्शन कर रही हूं, लेकिन उम्मीद नहीं की थी, कि ऐसा दिन भी देखने को मिलेगा.

Last Updated : Apr 16, 2020, 10:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.