उदयपुर. राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मीडिया को लेकर एक विवादित बयान दिया है. कटारिया ने कहा कि मुझे किसी से डर नहीं लगता और मेरे बारे में कोई कुछ भी कहे मैं नहीं डरता. साथ ही कटारिया ने मीडिया को लेकर एक अपशब्द का भी प्रयोग किया.
राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. शुक्रवार को उदयपुर नगर निगम की साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक से मीडिया को दूर रखा गया. इस पूरे मामले पर जब गुलाबचंद कटारिया से सवाल किया गया तो उन्होंने मीडिया पर ही भड़कते हुए कहा कि मीडिया को जो भी दिखाना है और जो भी लिखना है मीडिया लिख सकता है. मैं किसी से नहीं डरता.
पढ़ें- उदयपुर नगर निगम की बोर्ड बैठक में हंगामा, कांग्रेस पार्षदों ने साधारण सभा का किया बहिष्कार
वहीं, इस दौरान गुलाबचंद कटारिया ने एक पत्रकार का जिक्र करते हुए उसे अपशब्द कह डाली. बता दें कि गुलाबचंद कटारिया अपने विवादित बयानों की वजह से पहले भी कई बार चर्चा में रह चुके हैं. लेकिन इस बार गुलाबचंद कटारिया ने सीधे तौर पर अपशब्द का प्रयोग किया है.
बता दें कि नगर निगम के साधारण सभा की बैठक में बीजेपी बोर्ड की ओर से शुक्रवार को मीडिया को दूर रखा गया था. जिसके बाद कांग्रेसी पार्षदों ने जहां साधारण सभा की बैठक का बहिष्कार कर दिया तो वहीं गुलाबचंद कटारिया ने सीधे तौर पर मीडिया पर ही हमला बोल डाला.