ETV Bharat / city

Exclusive: पुजारी मौत मामले पर बोले कटारिया- अभियुक्त को नहीं पकड़ेंगे तो लोकतंत्र में विरोध करना अधिकार - Rajasthan News

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने शनिवार को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली. उन्होंने आमजन को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित किया. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने गहलोत सरकार पर पेट्रोल-डीजल के बढ़ते रेट और क्राइम को लेकर निशाना साधा. महुआ पुजारी हत्याकांड को लेकर कटारिया ने कहा कि सरकार अभियुक्त को नहीं पकड़ती तो लोकतंत्र में विरोध करना तो अधिकार है.

Gulabchand Kataria Exclusive Interview, उदयपुर न्यूज
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद काटरिया से खास बातचीत
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 7:57 AM IST

Updated : Apr 11, 2021, 11:26 AM IST

उदयपुर. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने शनिवार को कोरोना वैक्सीन की दूसरी टीका लगवाई. जिसके बाद उन्होंने ईटीवी भारत से प्रदेश की सियासी मुद्दे पर चर्चा की. जिसमें उन्होंने महुआ में पुजारी मौत मामले को लेकर गहलोत सरकार के राजनीतिकरण के आरोपों पर पलटवार किया है. कटारिया ने कहा कि सरकार अगर घटनाक्रम होने के साथ ही आरोपी को पकड़ ले तो इस प्रकार मामला हो ही नहीं लेकिन अभियुक्त को नहीं पकड़ते तो लोकतंत्र में विरोध करना तो अधिकार है.

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद काटरिया से खास बातचीत पार्ट 1

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने शनिवार को कोरोना वैक्सीन की दूसरी टीका लगवाई. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में लोगों को वैक्सीनेशन को लेकर प्रोत्साहित किया. साथ ही प्रदेश की सरकार को भी कई राजनीतिक मुद्दों को लेकर आड़े हाथों लिया. कटारिया ने कहा कि सभी लोगों में उत्साह है. वैक्सीन लगाने के लिए मैंने भी दूसरी कोरोना का टीका लगवाया है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से सुरक्षित रहने के लिए कोरोना गाइडलाइन की पालना करनी होगी. इसके तहत लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनना होगा.

यह भी पढ़ें. Exclusive: बजट से भाजपा की चूलें हिल गई हैं, तीनों सीटों पर जीतेगी कांग्रेस: बीडी कल्ला

गहलोत सरकार की ओर से केंद्र सरकार को लिखे गए वैक्सीनेशन के पत्र को लेकर कहीं बात

उन्होंने गहलोत सरकार के पत्र लिखने को लेकर कहा कि प्रदेश सरकार की आदत पड़ गई है. मैं सोचता हूं कि भारत पहला देश होगा. जिसने इतनी बड़ी संख्या में कोरोना वैक्सीन फ्री में सभी राज्यों को उपलब्ध कराई लेकिन सरकार की कमी निकालने का शौक पड़ गया है. सभी राज्यों को वैक्सीन मिल रही है. वैक्सीन बनने की भी एक समय सीमा है. जिस तरह से वैक्सीन की आवश्यकता हो सभी को सप्लाई हो रही है.

गोविंद सिंह डोटासरा को लेकर कही ये बात

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद काटरिया से खास बातचीत पार्ट 2

कटारिया ने कहा कि अगर शिक्षक ऑन ड्यूटी पर वहां आए हैं तो विभाग को अपना काम करना चाहिए. लेकिन शिक्षक अगर छुट्टी लेकर वहां आए यह उसका अधिकार है. अपनी समस्याओं को बताना उनके अधिकार में आता है. उनका एक मंत्री को भी किसी की समस्या सुनने से अगर उसका समाधान होता है तो इसलिए हमें इतना समय देना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें. Exclusive: गहलोत सरकार को माताओं, बहनों की चीखें सुनाई नहीं देती, उपचुनाव में हारना तय: वासुदेव देवनानी

कांग्रेस पर भी कटारिया ने साधा निशाना

कटारिया ने कहा कि बीते सालों 70 सालों में जो घटिया काम किए उस घटिया काम का ही परिणाम है. देश में राजनीति जो इस घटिया स्तर पर गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कोशिश कर रही है. इस राजनीति को सही रास्ते पर लाने के लिए देश का प्रधानमंत्री इसके लिए निरंतर प्रयत्न कर रहे हैं.

पेट्रोल पंप बंद पर कटारिया ने दिया बयान

प्रदेश सरकार को हमने कहा कि पास के राज्य से जो रेट है, उसके बराबर सरकार अगर मेंटेन करेगी तो हमारे स्टेट डीजल और पेट्रोल बिकेगा. इससे प्रदेश सरकार को भी आमदनी होगी.

उदयपुर. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने शनिवार को कोरोना वैक्सीन की दूसरी टीका लगवाई. जिसके बाद उन्होंने ईटीवी भारत से प्रदेश की सियासी मुद्दे पर चर्चा की. जिसमें उन्होंने महुआ में पुजारी मौत मामले को लेकर गहलोत सरकार के राजनीतिकरण के आरोपों पर पलटवार किया है. कटारिया ने कहा कि सरकार अगर घटनाक्रम होने के साथ ही आरोपी को पकड़ ले तो इस प्रकार मामला हो ही नहीं लेकिन अभियुक्त को नहीं पकड़ते तो लोकतंत्र में विरोध करना तो अधिकार है.

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद काटरिया से खास बातचीत पार्ट 1

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने शनिवार को कोरोना वैक्सीन की दूसरी टीका लगवाई. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में लोगों को वैक्सीनेशन को लेकर प्रोत्साहित किया. साथ ही प्रदेश की सरकार को भी कई राजनीतिक मुद्दों को लेकर आड़े हाथों लिया. कटारिया ने कहा कि सभी लोगों में उत्साह है. वैक्सीन लगाने के लिए मैंने भी दूसरी कोरोना का टीका लगवाया है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से सुरक्षित रहने के लिए कोरोना गाइडलाइन की पालना करनी होगी. इसके तहत लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनना होगा.

यह भी पढ़ें. Exclusive: बजट से भाजपा की चूलें हिल गई हैं, तीनों सीटों पर जीतेगी कांग्रेस: बीडी कल्ला

गहलोत सरकार की ओर से केंद्र सरकार को लिखे गए वैक्सीनेशन के पत्र को लेकर कहीं बात

उन्होंने गहलोत सरकार के पत्र लिखने को लेकर कहा कि प्रदेश सरकार की आदत पड़ गई है. मैं सोचता हूं कि भारत पहला देश होगा. जिसने इतनी बड़ी संख्या में कोरोना वैक्सीन फ्री में सभी राज्यों को उपलब्ध कराई लेकिन सरकार की कमी निकालने का शौक पड़ गया है. सभी राज्यों को वैक्सीन मिल रही है. वैक्सीन बनने की भी एक समय सीमा है. जिस तरह से वैक्सीन की आवश्यकता हो सभी को सप्लाई हो रही है.

गोविंद सिंह डोटासरा को लेकर कही ये बात

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद काटरिया से खास बातचीत पार्ट 2

कटारिया ने कहा कि अगर शिक्षक ऑन ड्यूटी पर वहां आए हैं तो विभाग को अपना काम करना चाहिए. लेकिन शिक्षक अगर छुट्टी लेकर वहां आए यह उसका अधिकार है. अपनी समस्याओं को बताना उनके अधिकार में आता है. उनका एक मंत्री को भी किसी की समस्या सुनने से अगर उसका समाधान होता है तो इसलिए हमें इतना समय देना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें. Exclusive: गहलोत सरकार को माताओं, बहनों की चीखें सुनाई नहीं देती, उपचुनाव में हारना तय: वासुदेव देवनानी

कांग्रेस पर भी कटारिया ने साधा निशाना

कटारिया ने कहा कि बीते सालों 70 सालों में जो घटिया काम किए उस घटिया काम का ही परिणाम है. देश में राजनीति जो इस घटिया स्तर पर गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कोशिश कर रही है. इस राजनीति को सही रास्ते पर लाने के लिए देश का प्रधानमंत्री इसके लिए निरंतर प्रयत्न कर रहे हैं.

पेट्रोल पंप बंद पर कटारिया ने दिया बयान

प्रदेश सरकार को हमने कहा कि पास के राज्य से जो रेट है, उसके बराबर सरकार अगर मेंटेन करेगी तो हमारे स्टेट डीजल और पेट्रोल बिकेगा. इससे प्रदेश सरकार को भी आमदनी होगी.

Last Updated : Apr 11, 2021, 11:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.