जयपुर. जयपुर एसीबी ने उदयपुर जिले के लसाडिया उपखंड अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की है. उपखंड अधिकारी सुनील झिंगोनिया पर 50 हजार रुपए रिश्वत मांगकर परिवादी को परेशान करने का आरोप लगा था.
एसीबी डीजी बीएल सोनी के मुताबिक, मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की विशेष टीम ने सोमवार को उदयपुर के लसाडिया उपखंड अधिकारी सुनील झिंगोनिया को परिवादी से 50 हजार रुपए रिश्वत राशि मांगने पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है. पीड़ित ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उपखंड अधिकारी लसाडिया उदयपुर ने परिवादी के वैध खनन कार्य को अनावश्यक रुप से बंद करने और 50 हजार रुपए की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है. शिकायत पर एसीबी चित्तौड़गढ़ टीम की ओर से सत्यापन किया गया.
यह भी पढ़ें: उदयपुर में पटवारी 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए ट्रैप
सत्यापन के दौरान पाया गया, सुनील झिंगोनिया ने परिवादी से एक लाख रुपए की मासिक बंदी की मांग की थी. लेकिन उपखंड अधिकारी को ट्रैप कार्रवाई की भनक लगने पर कार्रवाई नहीं की जा सकी. एसीबी ने मामला दर्ज कर जांच अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के नेतृत्व में अनुसंधान किया. एसीबी की टीम ने उपखंड अधिकारी सुनील झिंगोनिया को जयपुर में गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें: बड़ी डकैती! कर्मचारियों को Toilet में बंद कर बंदूक की नोक पर लूट ले गए 17 किलो सोना और 9 लाख कैश
एसीबी एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपियों के जयपुर स्थित मुरलीपुरा के निवास और एसडीएम कार्यालय लसाडिया चित्तौड़गढ़ और अन्य ठिकानों की तलाश की जा रही है. एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्जकर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.
एसीबी महानिदेशक बीएल सोनी ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 और व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9413502834 पर 24 घंटे संपर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी. एसीबी राजस्थान में राज्य कर्मियों के साथ-साथ केंद्र सरकार के कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने को अधिकृत है.