उदयपुर. कांग्रेस ने एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार पर उनकी नीतियों को लेकर निशाना साधा है. गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Rajasthan Cabinet Minister Pratap Singh Khachariawas) ने मोदी सरकार पर जुबानी तंज कसते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार चुनाव से पहले जनता के बीच में बड़े-बड़े वादें करती हैं. लेकिन अपना रिपोर्ट कार्ड बताने में केंद्र सरकार को गुरेज नजर आता है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति तो इंडिया गेट पर लगाई जाएगी. लेकिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होती जब उनके सामने अमर जवान ज्योति जलती रहती.
खाचरियावास का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार को ऐसे ज्योति बुझाने का अधिकार नहीं है. जनता का ध्यान मोदी सरकार की असफलताओं पर ना जाए इसलिए केंद्र सरकार ऐसे कार्य करती है. खाचरियावास ने कहा कि हमारा देश चाहता है कि शहीद स्मारक बने, लेकिन अमर जवान ज्योति (Amar Jawan Jyoti) यूं ही चलती रहे. भारत का इतिहास कभी बदला नहीं जा सकता. लेकिन आज कुछ लोग अपने हिसाब से इतिहास लिखना चाहते हैं. लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाएंगे.
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मोदी सरकार पर जुबानी हमला (Rajasthan political News) बोला है. इससे पहले भी कई बार मंत्री जी के निशाने पर केंद्र सरकार आ चुकी हैं. लेकिन इस बार मामला नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर है.