उदयपुर. पिछले कुछ दिनों से देश भर में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की चर्चा हैं. राहुल गांधी ने अपना इस्तीफा दे दिया हैं, हालाकि उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया हैं. मगर साफ है कि राहुल गांधी के बाद कोई कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रबल दावेदार है तो वो अशोक गहलोत हैं. इस पर शुक्रवार को राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया उदयपुर में मीडिया से बात करते हुए गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत से पूछा जाना चाहिये कि वो खुश है या नहीं.
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की करारी हार के बाद राहुल गांधी ने जहां कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया हैं तो वहीं अब नए अध्यक्ष पद को लेकर बीते कुछ दिनों से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम चर्चा में हैं. वहीं शुक्रवार को राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने गहलोत को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की चर्चाओं के सवाल पर चुटकी ली और कहा कि हमें मुख्यमंत्री से पूछना चाहिए कि उनकी तबीयत इससे खुश है या नहीं.
आपको बता दें कि कटारिया का यह बयान सिर्फ व्यंग ही नहीं बल्कि कांग्रेस के उन दो खेमों पर निशाना साधने वाला है जिसमें एक खेमा गहलोत को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना चाहता है तो जबकि दूसरा खेमा गहलोत को प्रदेश में ही रखना चाहता है. ऐसे में अब देखना होगा राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के इस बयान का कांग्रेस पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत किस तरह पलटवार करते हैं.