उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में बहुचर्चित कन्हैया हत्याकांड के मुख्य गवाह राजकुमार शर्मा को ब्रेन हेमरेज (Brain hemorrhage to eyewitness Rajkumar Sharma) हो गया है. राजकुमार शर्मा का फिलहाल उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. शर्मा की स्थिति खराब होने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल लाखन पोसवाल और उदयपुर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा से फोन पर बात कर पूरे मामले की जानकारी ली.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के बाद SMS मेडिकल कॉलेज से न्यूरो सर्जरी विभाग के चिकित्सकों की टीम को ग्रीन कॉरिडोर तैयार करवाकर उदयपुर (Cm Gehlot sent doctors team from Jaipur) रवाना किया गया. टीम रात में एमबी अस्पताल पहुंच गई है जहां राजकुमार शर्मा का ऑपरेशन किया जाना है.
पढ़ें. कन्हैयालाल हत्याकांड प्रकरण में लापरवाही बरतने पर 17 पुलिसकर्मियों को थमाए गए नोटिस
दरअसल, बहुचर्चित कन्हैया हत्याकांड के मामले में राजकुमार शर्मा मुख्य गवाह है. राजकुमार शर्मा को 1 अक्टूबर को ब्रेन हेमरेज हुआ था जिसके बाद उनके परिवार के लोग एमबी अस्पताल लेकर पहुंचे थे. फिलहाल राजकुमार शर्मा की हालत नाजुक बनी हुई है. इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर कलेक्टर से भी पूरे मामले को लेकर बात कर विशेष दिशा निर्देश दिए हैं.
पढ़ें. राजस्थानः कन्हैयालाल हत्याकांड की जांच पूरी करने के लिए NIA ने मांगा समय
ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जयपुर से डॉक्टरों की टीम भेजी
जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सकों की एक टीम को सीएम गहलोत के निर्देश पर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उदयपुर भेजा गया है. इस टीम में न्यूरो सर्जन मनीष अग्रवाल और राशिम कटारिया शामिल हैं जो रात करीब 10 बजे उदयपुर पहुंचे हैं. राजकुमार शर्मा की स्थिति को लेकर टीम एक रिपोर्ट पेश करेगी. मरीज की हालत को देखते हुए अब उसका आपरेशन किया जा सकता है.
जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अचल शर्मा का कहना है कि हमें सरकार की ओर से निर्देश प्राप्त हुए थे जिसके बाद सवाई मानसिंह अस्पताल के दो वरिष्ठ न्यूरो चिकित्सकों को उदयपुर के लिए रवाना किया गया है ताकि वे मरीज की स्थिति के बारे में पूरी जानकारी दे सकें. यह भी कहा कि यदि मरीज को उदयपुर से जयपुर शिफ्ट किया जाना होगा तो इसकी भी तैयारी कर ली गई है.
पढ़ें. कन्हैयालाल हत्याकांडः हत्यारों को फांसी होने तक बेटे यश ने नंगे पैर रहने का लिया संकल्प
मुख्यमंत्री गहलोत ने किया ट्वीट
कन्हैयालाल हत्याकांड में गवाह राजकुमार शर्मा की तबीयत और इलाज को लेकर उदयपुर में डॉक्टर्स और मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल एवं कलेक्टर से बात की है. शर्मा को ब्रेन हैमरेज है जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई है. मुख्यमंत्री ने बात कर सभी को निर्देशित किया है कि राजकुमार शर्मा का पुख्ता इलाज किया जाए. यदि उन्हें कहीं अन्यत्र शिफ्ट करना हो तो वह भी करें. जयपुर में डॉक्टर्स से बात करनी हो तो वह भी करें. जयपुर से डॉक्टर्स की टीम भी भेजी जा सकती हैं, उनके इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही न हो.
रामलाल जाट भी पहुंचे राजकुमार का हाल जानने
उदयपुर के प्रभारी मंत्री रामलाल जाट भी सोमवार को कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य गवाह राजकुमार शर्मा का हाल जानने के लिए एमबी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने डॉक्टर से बातचीत की और इलाज में कोई लापरवाही न बरतने के साथ ही जो भी संभव उपाय हों करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही राजकुमार के परिजनों से भी मुलाकात की.