ETV Bharat / city

Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल हत्याकांड का 2611 कनेक्शन... इसी नंबर की बाइक से भागे थे दोनों आरोपी...देखें सीसीटीवी फुटेज - Rajasthan hindi news

उदयपुर हत्याकांड (Udaipur Murder Case) का 2611 कनेक्शन सामने आ रहा है. खास ये है कि दोनों आरोपी जिस बाइक से भागे थे उसका नंबर 2611 है. बाइक मुख्य आरोपी रियाज की है. पुलिस ने आरोपियों के साथ उस बाइक को भी जब्त किया है.

Udaipur Murder Case
आरोपी रियाज की गाड़ी का नंबर 2611
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 4:02 PM IST

Updated : Jul 2, 2022, 12:32 PM IST

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े कन्हैयालाल की दुकान में घुसकर निर्मम हत्या (Kanhaiya Lal murder case) कर दी गई थी. रियाज और गौस मोहम्मद नाम के दोनों आरोपियों को पुलिस ने वारदात के दिन ही 28 जून को राजसमंद के भीम थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया था. इस दौरान आरोपियों के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी कब्जे में ली थी जिसका 2611 कनेक्शन भी सामने आया है. दरअसल बात ये है कि हत्याकांड के बाद आरोपी जिस बाइक से भागे थे वह मुख्य आरोपी रियाज की थी औऱ उसका नंबर 2611 था. पुलिस इस पहलू पर भी अब जांच कर रही है.

उस मोटरसाइकिल को भी पुलिस धानमंडी थाना लेकर आई लेकिन चौंकाने वाली बात ये रही कि मोटरसाइकिल का नंबर 2611 लिया गया था. इस मामले में दावा किया जा रहा है कि आरोपी रियाज की मोटरसाइकिल का नंबर उदयपुर आरटीओ ऑफिस से पंजीकृत कराया गया था.

आरोपी रियाज की गाड़ी का नंबर 2611

पढ़ें. NIA On Udaipur Case: राजस्थान पुलिस के दावे से NIA का इनकार, कहा- उदयपुर कांड के पीछे नहीं आतंकवादी संगठन का हाथ

उदयपुर से करीब 170 किलोमीटर दूर आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे. यहां पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तार किया था. लेकिन रियाज की बाइक पर लिखा 2611 नंबर मामले में तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. क्योंकि 26 11 मुंबई हमले की तारीख है. हालांकि इस पर किसी सुरक्षा एजेंसी का ध्यान नहीं गया. आरोपी की गाड़ी का नंबर Rj27AS2611 है. यह गाड़ी 2014 में खरीदी गई लेकिन इंश्योरेंस रिन्यूअल ही नहीं करवाया. इसमें सामने आया कि जो आरोपी है उसने 5000 रुपये देकर यह नंबर खरीदा था.

2013 में खरीदी थी बाइक- आरटीओ प्रभुलाल ने बताया कि आरोपी द्वारा इस्तेमाल की गई बाइक 2013 में खरीदी गई थी. उन्होंने बताया कि इस वाहन का नंबर 2611 प्राप्त करने के लिए मोहम्मद रियाज के नाम से 1,000 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट आरटीओ को सौंपा गया था.

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े कन्हैयालाल की दुकान में घुसकर निर्मम हत्या (Kanhaiya Lal murder case) कर दी गई थी. रियाज और गौस मोहम्मद नाम के दोनों आरोपियों को पुलिस ने वारदात के दिन ही 28 जून को राजसमंद के भीम थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया था. इस दौरान आरोपियों के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी कब्जे में ली थी जिसका 2611 कनेक्शन भी सामने आया है. दरअसल बात ये है कि हत्याकांड के बाद आरोपी जिस बाइक से भागे थे वह मुख्य आरोपी रियाज की थी औऱ उसका नंबर 2611 था. पुलिस इस पहलू पर भी अब जांच कर रही है.

उस मोटरसाइकिल को भी पुलिस धानमंडी थाना लेकर आई लेकिन चौंकाने वाली बात ये रही कि मोटरसाइकिल का नंबर 2611 लिया गया था. इस मामले में दावा किया जा रहा है कि आरोपी रियाज की मोटरसाइकिल का नंबर उदयपुर आरटीओ ऑफिस से पंजीकृत कराया गया था.

आरोपी रियाज की गाड़ी का नंबर 2611

पढ़ें. NIA On Udaipur Case: राजस्थान पुलिस के दावे से NIA का इनकार, कहा- उदयपुर कांड के पीछे नहीं आतंकवादी संगठन का हाथ

उदयपुर से करीब 170 किलोमीटर दूर आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे. यहां पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तार किया था. लेकिन रियाज की बाइक पर लिखा 2611 नंबर मामले में तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. क्योंकि 26 11 मुंबई हमले की तारीख है. हालांकि इस पर किसी सुरक्षा एजेंसी का ध्यान नहीं गया. आरोपी की गाड़ी का नंबर Rj27AS2611 है. यह गाड़ी 2014 में खरीदी गई लेकिन इंश्योरेंस रिन्यूअल ही नहीं करवाया. इसमें सामने आया कि जो आरोपी है उसने 5000 रुपये देकर यह नंबर खरीदा था.

2013 में खरीदी थी बाइक- आरटीओ प्रभुलाल ने बताया कि आरोपी द्वारा इस्तेमाल की गई बाइक 2013 में खरीदी गई थी. उन्होंने बताया कि इस वाहन का नंबर 2611 प्राप्त करने के लिए मोहम्मद रियाज के नाम से 1,000 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट आरटीओ को सौंपा गया था.

Last Updated : Jul 2, 2022, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.