उदयपुर. देश दुनिया में महामारी का रूप धारण कर चुकी कोरोना वायरस की बीमारी को दूर करने के लिए सरकार की ओर से कई कोशिशें की जा रही है. सरकार की इन्हीं कोशिशों को सहयोग किया उदयपुर के पत्रकारों ने जिन्होंने सोमवार को सरकार की सहायता के लिए 1 लाख 11 हजार 111 रुपए की आर्थिक मदद का चेक उदयपुर की जिला कलेक्टर को सौंपा गया.
जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की उदयपुर इकाई की ओर से सोमवार को उदयपुर जिला कलेक्टर आनन्दी को कोरोना रिलीफ फंड के लिए एक लाख ग्यारह हजाक एक सौ ग्यारह रुपए का चेक सौंपा गया. जिलाध्यक्ष डॉ. तुक्तक भानावत ने बताया कि एक तरफ पत्रकार फील्ड में रिपोर्टिंग करते हुए लगातार कोरोना वायरस के खतरों के प्रति आमजन को आगाह कर रहे हैं. उन तक रोज सही और सटीक जानकारी पहुंचा रहे हैं, तो दूसरी तरफ वे खुद आर्थिक सहयोग देकर अपना संवेदनशील नागरिक होने का दायित्व भी निभा रहे हैं.
भानावत ने कहा कि कोरोना के खिलाफ हर जंग हम सबको मिलकर लड़नी है. इसके लिए पत्रकारों से रिपोर्टिंग के दौरान एहतियात बरतते हुए खुद सोशल डिस्टेंसिंग रखने, मास्क पहनने और नियमित रूप से सेनेटाइजर का उपयोग करने का भी आग्रह किया है.
पढ़ें- राजस्थानी प्रवासियों को फिर प्रदेश में लाने के लिए सरकार ने शुरू किया रेस्क्यू
जिला कलेक्टर ने कहा कि पत्रकारों ने स्वच्छ और सटीक पत्रकारिता के साथ ही समाजिक सरोकारों को निभाने की जो पहल की है वह सराहनीय है. संकटकाल में पत्रकारिता का यही धर्म है कि वह सूचना के साथ ही समय पर पीड़ितों तक राहत पहुंचाने और राहत दिलाने में मदद करें. इस दौरान उदयपुर के कई पत्रकार मौजूद रहे.