ETV Bharat / city

उदयपुर के पत्रकारों ने निभाया सामाजिक सरोकार, कोरोना रिलीफ फंड में दान की राशि - Udaypur District Collector Anandi

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए उदयपुर के पत्रकारों ने भी सामाजिक सरोकार अदा किया है. जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की उदयपुर की इकाई ने सोमवार को उदयपुर जिला कलेक्टर आनन्‍दी को राज्य के कोरोना रिलीफ फंड के लिए एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपए का चेक सौंपा गया.

udipur news, कोरोना वायरस की खबर
उदयपुर में पत्रकारों ने दिए 1 लाख 11 हजार 111 रुपए
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 8:01 PM IST

उदयपुर. देश दुनिया में महामारी का रूप धारण कर चुकी कोरोना वायरस की बीमारी को दूर करने के लिए सरकार की ओर से कई कोशिशें की जा रही है. सरकार की इन्हीं कोशिशों को सहयोग किया उदयपुर के पत्रकारों ने जिन्होंने सोमवार को सरकार की सहायता के लिए 1 लाख 11 हजार 111 रुपए की आर्थिक मदद का चेक उदयपुर की जिला कलेक्टर को सौंपा गया.

उदयपुर में पत्रकारों ने दिए 1 लाख 11 हजार 111 रुपए

जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की उदयपुर इकाई की ओर से सोमवार को उदयपुर जिला कलेक्टर आनन्‍दी को कोरोना रिलीफ फंड के लिए एक लाख ग्यारह हजाक एक सौ ग्यारह रुपए का चेक सौंपा गया. जिलाध्यक्ष डॉ. तुक्तक भानावत ने बताया कि एक तरफ पत्रकार फील्ड में रिपोर्टिंग करते हुए लगातार कोरोना वायरस के खतरों के प्रति आमजन को आगाह कर रहे हैं. उन तक रोज सही और सटीक जानकारी पहुंचा रहे हैं, तो दूसरी तरफ वे खुद आर्थिक सहयोग देकर अपना संवेदनशील नागरिक होने का दायित्व भी निभा रहे हैं.

भानावत ने कहा कि कोरोना के खिलाफ हर जंग हम सबको मिलकर लड़नी है. इसके लिए पत्रकारों से रिपोर्टिंग के दौरान एहतियात बरतते हुए खुद सोशल डिस्टेंसिंग रखने, मास्क पहनने और नियमित रूप से सेनेटाइजर का उपयोग करने का भी आग्रह किया है.

पढ़ें- राजस्थानी प्रवासियों को फिर प्रदेश में लाने के लिए सरकार ने शुरू किया रेस्क्यू

जिला कलेक्टर ने कहा कि पत्रकारों ने स्वच्छ और सटीक पत्रकारिता के साथ ही समाजिक सरोकारों को निभाने की जो पहल की है वह सराहनीय है. संकटकाल में पत्रकारिता का यही धर्म है कि वह सूचना के साथ ही समय पर पीड़ितों तक राहत पहुंचाने और राहत दिलाने में मदद करें. इस दौरान उदयपुर के कई पत्रकार मौजूद रहे.

उदयपुर. देश दुनिया में महामारी का रूप धारण कर चुकी कोरोना वायरस की बीमारी को दूर करने के लिए सरकार की ओर से कई कोशिशें की जा रही है. सरकार की इन्हीं कोशिशों को सहयोग किया उदयपुर के पत्रकारों ने जिन्होंने सोमवार को सरकार की सहायता के लिए 1 लाख 11 हजार 111 रुपए की आर्थिक मदद का चेक उदयपुर की जिला कलेक्टर को सौंपा गया.

उदयपुर में पत्रकारों ने दिए 1 लाख 11 हजार 111 रुपए

जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की उदयपुर इकाई की ओर से सोमवार को उदयपुर जिला कलेक्टर आनन्‍दी को कोरोना रिलीफ फंड के लिए एक लाख ग्यारह हजाक एक सौ ग्यारह रुपए का चेक सौंपा गया. जिलाध्यक्ष डॉ. तुक्तक भानावत ने बताया कि एक तरफ पत्रकार फील्ड में रिपोर्टिंग करते हुए लगातार कोरोना वायरस के खतरों के प्रति आमजन को आगाह कर रहे हैं. उन तक रोज सही और सटीक जानकारी पहुंचा रहे हैं, तो दूसरी तरफ वे खुद आर्थिक सहयोग देकर अपना संवेदनशील नागरिक होने का दायित्व भी निभा रहे हैं.

भानावत ने कहा कि कोरोना के खिलाफ हर जंग हम सबको मिलकर लड़नी है. इसके लिए पत्रकारों से रिपोर्टिंग के दौरान एहतियात बरतते हुए खुद सोशल डिस्टेंसिंग रखने, मास्क पहनने और नियमित रूप से सेनेटाइजर का उपयोग करने का भी आग्रह किया है.

पढ़ें- राजस्थानी प्रवासियों को फिर प्रदेश में लाने के लिए सरकार ने शुरू किया रेस्क्यू

जिला कलेक्टर ने कहा कि पत्रकारों ने स्वच्छ और सटीक पत्रकारिता के साथ ही समाजिक सरोकारों को निभाने की जो पहल की है वह सराहनीय है. संकटकाल में पत्रकारिता का यही धर्म है कि वह सूचना के साथ ही समय पर पीड़ितों तक राहत पहुंचाने और राहत दिलाने में मदद करें. इस दौरान उदयपुर के कई पत्रकार मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.