उदयपुर. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चार दिवसीय प्रवास पर उदयपुर (Hemant Soren Udaipur Visit) आए हुए हैं. हेमंत सोरेन अपने परिवार के साथ सोमवार को ऐतिहासिक कुंभलगढ़ दुर्ग (Kumbhalgarh fort of Rasamand) पहुंचे, जहां शासन प्रशासन के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान यज्ञ वेदी चौक में पुलिस के जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
सोरेन के साथ परिवार के लोग भी मौजूद रहे. इस दौरान सोरेन अपने मोबाइल से सेल्फी लेने से भी खुद को नहीं रोक पाए. वहीं उन्होंने ऐतिहासिक दुर्ग के इतिहास के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. कुंभलगढ़ उपखंड अधिकारी जयपाल सिंह राठौड़ और हेरिटेज सोसायटी के सचिव कुबेर सिंह के इतिहास से रूबरू करवाया. ऐसे वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को लेकर भी दुर्ग के इतिहास के बारे में और अधिक चर्चा की.
यह भी पढ़ें. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने परिवार के साथ देखा चित्तौड़गढ़ दुर्ग..जौहर स्थल पर वीरांगनाओं को किया नमन
ऐतिहासिक दुर्ग को देख वहां मौजूद लोगों से भी उन्होंने मुलाकात की. मीडिया से बातचीत करते हुए सोरेन ने कहा कि ऐतिहासिक कुंभलगढ़ दुर्ग अद्भुत लगा. ऐतिहासिक विश्व का पहचानने का अवसर मिल रहा है. इस दौरान पत्रकारों ने जब कुंभलगढ़ की सड़कों की स्थिति के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही दृष्टिकोण सामने आते हैं. फिलहाल, मैं यहां घूमने के लिए आया हूं.
बता दें कि झारखंड सीएम सोरेन ने चित्तौड़गढ़ दुर्ग में भी अपने परिवार के साथ घूमने गए थे. वे चार दिवसीय प्रवास पर उदयपुर आए हुए हैं. ऐसे में वे मेवाड़ के कई पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर रहे हैं.