उदयपुर. जिले के मावली तहसील के रखियावल गांव में असामाजिक तत्वों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा (Chaotic elements removed the Indira Gandhi statue) को हटाकर माता की मूर्ति लगा दी. घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन (congress workers protest in udaipur) शुरू कर दिया. इस बीच सूचना पर घासा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस की ओर से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है.
उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि फिलहाल अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है. पूर्व प्रतिमा को फिर से स्थापित किया जाएगा. हालांकि इस बीच सोशल मीडिया पर दो फोटो जमकर वायरल हो रहे हैं. इसमें देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मूर्ति की जगह माता जी की मूर्ति स्थापित की गई है. वहीं दूसरी फोटो में इंदिरा गांधी की खंडित मूर्ति जमीन पर पड़ी हुई है.
हालांकि पुलिस प्रशासन माता की मूर्ति हटाकर फिर से इंदिरा गांधी की मूर्ति लगाने की बात कर रहा है. कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल ने बताया कि 30-31 अक्टूबर को हर साल यहां इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मेले का आयोजन किया जाता है. यह मूर्ति कई साल पुरानी बताई जा रही है. इस मेले का राजस्थान सरकार की ओर से आयोजन किया जाता है.
यह मूर्ति पूर्व कांग्रेस नेता हनुमान प्रसाद प्रभाकर की ओर से लगाई गई थी.