उदयपुर. देशभर में शनिवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से पहले की तरह समारोह और ज्यादा लोग नहीं दिखाई देंगे. ऐसा ही कुछ नजारा लेकसिटी में भी इस बार देखने को मिलेगा. जहां स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर सिर्फ चुनिंदा लोग ही हिस्सा ले पाएंगे.
वहीं स्वतंत्रता दिवस से पहले उदयपुर जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा और उदयपुर के पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लिया. जिसके बाद दोनों शुक्रवार शाम को उदयपुर के गांधी ग्राउंड पहुंचे और अधिकारियों के साथ ग्राउंड का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर देवड़ा ने बताया कि इस बार पूर्व की तरह कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा.
साथ ही उन्होंने कहा कि आम लोगों को भी सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर ही बैठने का स्थान दिया जाएगा. उदयपुर पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की सुरक्षा को लेकर अपनी बात रखी और कहा कि, उदयपुर पुलिस पिछले एक हफ्ते से अलर्ट पर हैं. साथ ही उन्होंने लोंगो से अपील करते हुए कहा कि इस बार सभी लोग स्वतंत्रता दिवस अपने घर पर ही रहकर मनाएं, और अनावश्यक घर से बाहर ना निकले.
पढ़ें: उदयपुरः नगर निगम आयुक्त का गैराज शाखा में औचक निरीक्षण, अधिकारियों को लगाई लताड़
बता दें कि इस बार उदयपुर के गांधी ग्राउंड में पहली बार स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर कोरोना वॉरियर्स के लिए विशेष स्थान बनाया गया है. जहां पर उदयपुर के चुनिंदा कोरोना वॉरियर्स स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे.
स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों के लिए DGP राजस्थान का संदेश..
जयपुर में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने सभी को शुभकामनाएं दी हैं. पुलिस महानिदेशक ने अपने वीडियो संदेश में कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए इस बार के स्वतंत्रता दिवस को अलग बताया है. साथ ही प्रदेशवासियों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की