ETV Bharat / city

कोरोना के बादल छंटने के साथ ही हवाई यात्रा में बढ़ोतरी, पटरी पर पर्यटन व्यवसाय

राजस्थान में कोरोना के बादल छटने के साथ ही हवाई यात्रा भार में वृद्धि देखने को मिल रही है. इससे राजस्थान पर्यटन भी बूस्ट मिल रहा है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स ठप होने से विदेशी सैलानियों की संख्या में गिरावट आई है, लेकिन भारत के अन्य हिस्सों से आने वाले सैलानियों में वृद्धि देखने को मिल रही है, जिससे होटल व्यवसाय के साथ-साथ पर्यटन से जुड़े अन्य व्यवसाय भी पटरी पर लौटने लगे हैं.

उदयपुर, Rajasthan News
उदयपुर
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 5:31 PM IST

Updated : Aug 6, 2021, 7:00 PM IST

उदयपुर. कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न हुई स्थितियां अब धीरे-धीरे फिर से पटरी पर लौटने लगी हैं. लेक सिटी उदयपुर में देशी-विदेशी सैलानियों का पग फेरा फिर से सराबोर होने लगा है. यही वजह है कि उदयपुर पर एयरपोर्ट यात्रियों की संख्या में भी इजाफा देखा जा रहा है.

कोरोना की पहली और दूसरी लहर में हवाई यात्रा काफी प्रभावित हुई थी. कोरोना महामारी की बंदिशों के कारण यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट देखी गई थी, लेकिन अब दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के साथ ही यात्रियों की संख्या फिर से गति पकड़ती दिखाई दे रही है. क्योंकि, मानसून के इस दौर में लोग अपने जरूरी काम के साथ ही सैर सपाटे के लिए भी एक स्थान से दूसरे स्थान जा रहे हैं. ऐसे में फिर से कई राज्य से उदयपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट का संचालन शुरू होने के साथ ही यात्रियों की संख्या में भी इजाफा देखा जा रहा है.

उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट की डायरेक्टर नंदिता भट्ट ने बताया कि एयरपोर्ट से जुलाई महीने में जहां 45164 यात्रियों ने सफर किया, तो वहीं पिछले महीनों में यात्रियों की संख्या काफी कमजोर थी. जिसमें फरवरी में 80196 यात्रियों ने सफर किया, मार्च में 69332, अप्रैल में 33191 और मई में 20359 लोगों ने सफर किया. वहीं जून में 19051 यात्रियों ने सफर किया है. ऐसे में यात्री भार बढ़ने की अहम वजह एयरक्राफ्ट की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी है. फिलहाल उदयपुर के महाराणा भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, जयपुर, अहमदाबाद के बीच विमान सेवा चल रही है. ऐसे में कोरोना की पाबंदियां कमजोर पड़ने के साथ ही हवाई सफर फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है.

यह भी पढ़ेंः राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड का नाम बदलने पर बोले मंत्री हरीश चौधरी- मोदी सरकार का निंदनीय काम

टूरिज्म को भी मिल रहा बढ़ावा

लेक सिटी उदयपुर की खूबसूरती निहारने के लिए इस मानसून के दौर में भारी संख्या में देशी-विदेशी सैलानियों के साथ जानी-मानी फिल्म और क्रिकेट हस्तियां भी लेक सिटी उदयपुर पहुंच रही हैं. टूरिज्म विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो कोरोना की दूसरी रफ्तार के बाद जुलाई के महीने में 56850 देशी सैलानी, जिसमें गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से ज्यादातर लोग शामिल हैं. जून के महीने में 10490 देशी सैलानियों ने झीलों की नगरी को निहारने के लिए पहुंचे. पर्यटन अधिकारी शिखा सक्सेना ने बताया कि कोरोना की रफ्तार कमजोर पड़ने के साथ ही ज्यादातर सैलानी उदयपुर पहुंच रहे हैं. ऐसे में फिर से पर्यटन व्यवसाय पटरी पर लौटने लगा है.

यह बड़े सेलिब्रिटी भी पहुंचे उदयपुर का दीदार करने

पिछले सप्ताह ही क्रिकेटर शिखर धवन अपनी छुट्टियां बिताने के लिए लेक सिटी उदयपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने पिछोला झील के बीच बने जग मंदिर में राजस्थानी व्यंजनों का भी उन्होंने लुफ्त उठाया था. वहीं, बिलियर्ड खिलाड़ी पंकज आडवाणी और उनकी पत्नी भी उदयपुर घूमने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने अपना जन्मदिन उदयपुर में ही मनाया.

इसके साथ ही बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल अपने पति पी कश्यप के साथ लेक सिटी उदयपुर पहुंची थीं. यहां उन्होंने महाराणा प्रताप स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा पूर्वक नमन किया था. साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों पर भी उन्होंने भ्रमण कर यहां खास व्यंजनों का लुफ्त उठाया था.

यह भी पढ़ेंः मिर्धा परिवार में संपत्ति विवाद : पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने चाचा के खिलाफ करवाया मामला दर्ज, जानिए पूरा मामला...

होटल इंडस्ट्री के अध्यक्ष ने बताया कि उदयपुर में फिलहाल होटलों में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. उनका कहना है कि अगर तीसरी लहर नहीं आई तो नवंबर और दिसंबर में और ज्यादा वृद्धि होगी, इससे टूरिज्म सिटी और पर्यटन को भी नई रफ्तार मिलेगी. फिलहाल, विदेशी फ्लाइट ठप होने से विदेशी सैलानियों की संख्या में गिरावट आई है.

वहीं, अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर जहां कोरोना का पहला टीका लगा होना चाहिए, इसके अलावा व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव भी देखी जा रही है, जिससे अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों पर निगरानी रखी जा सके. क्योंकि, हालही में कई राज्यों में फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं. ऐसे में पर्यटन विभाग भी होटल और अन्य पर्यटन केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर निगरानी रख रहा है.

उदयपुर. कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न हुई स्थितियां अब धीरे-धीरे फिर से पटरी पर लौटने लगी हैं. लेक सिटी उदयपुर में देशी-विदेशी सैलानियों का पग फेरा फिर से सराबोर होने लगा है. यही वजह है कि उदयपुर पर एयरपोर्ट यात्रियों की संख्या में भी इजाफा देखा जा रहा है.

कोरोना की पहली और दूसरी लहर में हवाई यात्रा काफी प्रभावित हुई थी. कोरोना महामारी की बंदिशों के कारण यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट देखी गई थी, लेकिन अब दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के साथ ही यात्रियों की संख्या फिर से गति पकड़ती दिखाई दे रही है. क्योंकि, मानसून के इस दौर में लोग अपने जरूरी काम के साथ ही सैर सपाटे के लिए भी एक स्थान से दूसरे स्थान जा रहे हैं. ऐसे में फिर से कई राज्य से उदयपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट का संचालन शुरू होने के साथ ही यात्रियों की संख्या में भी इजाफा देखा जा रहा है.

उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट की डायरेक्टर नंदिता भट्ट ने बताया कि एयरपोर्ट से जुलाई महीने में जहां 45164 यात्रियों ने सफर किया, तो वहीं पिछले महीनों में यात्रियों की संख्या काफी कमजोर थी. जिसमें फरवरी में 80196 यात्रियों ने सफर किया, मार्च में 69332, अप्रैल में 33191 और मई में 20359 लोगों ने सफर किया. वहीं जून में 19051 यात्रियों ने सफर किया है. ऐसे में यात्री भार बढ़ने की अहम वजह एयरक्राफ्ट की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी है. फिलहाल उदयपुर के महाराणा भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, जयपुर, अहमदाबाद के बीच विमान सेवा चल रही है. ऐसे में कोरोना की पाबंदियां कमजोर पड़ने के साथ ही हवाई सफर फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है.

यह भी पढ़ेंः राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड का नाम बदलने पर बोले मंत्री हरीश चौधरी- मोदी सरकार का निंदनीय काम

टूरिज्म को भी मिल रहा बढ़ावा

लेक सिटी उदयपुर की खूबसूरती निहारने के लिए इस मानसून के दौर में भारी संख्या में देशी-विदेशी सैलानियों के साथ जानी-मानी फिल्म और क्रिकेट हस्तियां भी लेक सिटी उदयपुर पहुंच रही हैं. टूरिज्म विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो कोरोना की दूसरी रफ्तार के बाद जुलाई के महीने में 56850 देशी सैलानी, जिसमें गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से ज्यादातर लोग शामिल हैं. जून के महीने में 10490 देशी सैलानियों ने झीलों की नगरी को निहारने के लिए पहुंचे. पर्यटन अधिकारी शिखा सक्सेना ने बताया कि कोरोना की रफ्तार कमजोर पड़ने के साथ ही ज्यादातर सैलानी उदयपुर पहुंच रहे हैं. ऐसे में फिर से पर्यटन व्यवसाय पटरी पर लौटने लगा है.

यह बड़े सेलिब्रिटी भी पहुंचे उदयपुर का दीदार करने

पिछले सप्ताह ही क्रिकेटर शिखर धवन अपनी छुट्टियां बिताने के लिए लेक सिटी उदयपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने पिछोला झील के बीच बने जग मंदिर में राजस्थानी व्यंजनों का भी उन्होंने लुफ्त उठाया था. वहीं, बिलियर्ड खिलाड़ी पंकज आडवाणी और उनकी पत्नी भी उदयपुर घूमने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने अपना जन्मदिन उदयपुर में ही मनाया.

इसके साथ ही बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल अपने पति पी कश्यप के साथ लेक सिटी उदयपुर पहुंची थीं. यहां उन्होंने महाराणा प्रताप स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा पूर्वक नमन किया था. साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों पर भी उन्होंने भ्रमण कर यहां खास व्यंजनों का लुफ्त उठाया था.

यह भी पढ़ेंः मिर्धा परिवार में संपत्ति विवाद : पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने चाचा के खिलाफ करवाया मामला दर्ज, जानिए पूरा मामला...

होटल इंडस्ट्री के अध्यक्ष ने बताया कि उदयपुर में फिलहाल होटलों में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. उनका कहना है कि अगर तीसरी लहर नहीं आई तो नवंबर और दिसंबर में और ज्यादा वृद्धि होगी, इससे टूरिज्म सिटी और पर्यटन को भी नई रफ्तार मिलेगी. फिलहाल, विदेशी फ्लाइट ठप होने से विदेशी सैलानियों की संख्या में गिरावट आई है.

वहीं, अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर जहां कोरोना का पहला टीका लगा होना चाहिए, इसके अलावा व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव भी देखी जा रही है, जिससे अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों पर निगरानी रखी जा सके. क्योंकि, हालही में कई राज्यों में फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं. ऐसे में पर्यटन विभाग भी होटल और अन्य पर्यटन केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर निगरानी रख रहा है.

Last Updated : Aug 6, 2021, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.