उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में कोरोना संक्रमण के चलते जिले के बाहर से आए हुए लगभग 80 हजार लोगों को संक्रमण फैलने के डर से पिछले 14 दिन से होम क्वॉरेंटाइन पर रखा गया था, लेकिन अब इनमें से लगभग 76 हजार लोगों की समय अवधि पूरी हो गई है और सभी पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित हैं. ऐसे में अब सामान्य लॉकडाउन में यह लोग भी अपने परिवार के साथ घर पर रह सकेंगे. जबकि अभी 3600 लोग होम क्वॉरेंटाइन पर रहेंगे.
बता दें कि जिला प्रशासन ने एहतियातन इन सभी को होम क्वॉरेंटाइन पर रखा था. जिसके चलते यह लोग अपने घर में भी अपने परिवार से नहीं मिल सकते थे. जिला प्रशासन की ओर से इनकी निगरानी की जा रही थी. लेकिन अब जब इनकी समयावधि पूरी हो गई है. जिला प्रशासन की ओर से इनकी जांच कर इन्हें सामान्य लॉकडाउन में रहने की इजाजत दी जा चुकी है.
ये पढ़ें: उदयपुर: जिला प्रशासन की अनूठी पहल, चिकित्सा और पुलिसकर्मियों के लिए तैयार की जा रही पीपीई किट
बता दें कि उदयपुर में अब तक 4 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे, जिसके बाद से लगातार जिला प्रशासन की ओर से शक्ति बरती गई. बाहर से आए लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा था. वहीं लेक सिटी के चार कोरोना संक्रमित मरीज भी अब पूरी तरह स्वस्थ हो रहे हैं. इन सभी की पहली कोरोना जाच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिला प्रशासन की ओर से इनकी एक बार फिर जांच करवाई जाएगी. अगर इनकी रिपोर्ट फिर से नेगेटिव आती है इन सभी को भी अपने घर भेज दिया जाएगा.