ETV Bharat / city

उदयपुर: 76 हजार लोगों के होम क्वॉरेंटाइन का समय पूरा, सभी स्वस्थ - उदयपुर कोरोना अपडेट

लेक सिटी उदयपुर के लिए शुक्रवार का दिन राहत लेकर आया है. जिले में अब तक 80 हजार लोगों को होम क्वॉरेंटाइन पर रखा गया था, जिनमें से लगभग 76 हजार लोगों की 14 दिन की समय अवधि पूरी हो गई है. यह सभी पूरी तरह स्वस्थ है. ऐसे में जिला प्रशासन ने इन्हें आम व्यक्ति की तरह रहने की इजाजत दी है. वहीं उदयपुर के 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.

udaipur corona update, Home Quarantine Time complete,उदयपुर न्यूज, उदयपुर कोरोना अपडेट
उदयुर में 76 हजार लोगों का होम क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 9:14 PM IST

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में कोरोना संक्रमण के चलते जिले के बाहर से आए हुए लगभग 80 हजार लोगों को संक्रमण फैलने के डर से पिछले 14 दिन से होम क्वॉरेंटाइन पर रखा गया था, लेकिन अब इनमें से लगभग 76 हजार लोगों की समय अवधि पूरी हो गई है और सभी पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित हैं. ऐसे में अब सामान्य लॉकडाउन में यह लोग भी अपने परिवार के साथ घर पर रह सकेंगे. जबकि अभी 3600 लोग होम क्वॉरेंटाइन पर रहेंगे.

उदयुर में 76 हजार लोगों का होम क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा

बता दें कि जिला प्रशासन ने एहतियातन इन सभी को होम क्वॉरेंटाइन पर रखा था. जिसके चलते यह लोग अपने घर में भी अपने परिवार से नहीं मिल सकते थे. जिला प्रशासन की ओर से इनकी निगरानी की जा रही थी. लेकिन अब जब इनकी समयावधि पूरी हो गई है. जिला प्रशासन की ओर से इनकी जांच कर इन्हें सामान्य लॉकडाउन में रहने की इजाजत दी जा चुकी है.

ये पढ़ें: उदयपुर: जिला प्रशासन की अनूठी पहल, चिकित्सा और पुलिसकर्मियों के लिए तैयार की जा रही पीपीई किट

बता दें कि उदयपुर में अब तक 4 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे, जिसके बाद से लगातार जिला प्रशासन की ओर से शक्ति बरती गई. बाहर से आए लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा था. वहीं लेक सिटी के चार कोरोना संक्रमित मरीज भी अब पूरी तरह स्वस्थ हो रहे हैं. इन सभी की पहली कोरोना जाच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिला प्रशासन की ओर से इनकी एक बार फिर जांच करवाई जाएगी. अगर इनकी रिपोर्ट फिर से नेगेटिव आती है इन सभी को भी अपने घर भेज दिया जाएगा.

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में कोरोना संक्रमण के चलते जिले के बाहर से आए हुए लगभग 80 हजार लोगों को संक्रमण फैलने के डर से पिछले 14 दिन से होम क्वॉरेंटाइन पर रखा गया था, लेकिन अब इनमें से लगभग 76 हजार लोगों की समय अवधि पूरी हो गई है और सभी पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित हैं. ऐसे में अब सामान्य लॉकडाउन में यह लोग भी अपने परिवार के साथ घर पर रह सकेंगे. जबकि अभी 3600 लोग होम क्वॉरेंटाइन पर रहेंगे.

उदयुर में 76 हजार लोगों का होम क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा

बता दें कि जिला प्रशासन ने एहतियातन इन सभी को होम क्वॉरेंटाइन पर रखा था. जिसके चलते यह लोग अपने घर में भी अपने परिवार से नहीं मिल सकते थे. जिला प्रशासन की ओर से इनकी निगरानी की जा रही थी. लेकिन अब जब इनकी समयावधि पूरी हो गई है. जिला प्रशासन की ओर से इनकी जांच कर इन्हें सामान्य लॉकडाउन में रहने की इजाजत दी जा चुकी है.

ये पढ़ें: उदयपुर: जिला प्रशासन की अनूठी पहल, चिकित्सा और पुलिसकर्मियों के लिए तैयार की जा रही पीपीई किट

बता दें कि उदयपुर में अब तक 4 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे, जिसके बाद से लगातार जिला प्रशासन की ओर से शक्ति बरती गई. बाहर से आए लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा था. वहीं लेक सिटी के चार कोरोना संक्रमित मरीज भी अब पूरी तरह स्वस्थ हो रहे हैं. इन सभी की पहली कोरोना जाच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिला प्रशासन की ओर से इनकी एक बार फिर जांच करवाई जाएगी. अगर इनकी रिपोर्ट फिर से नेगेटिव आती है इन सभी को भी अपने घर भेज दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.