उदयपुर. शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम परिवर्तन का दौर जारी है. जो एक बार फिर शुक्रवार को देखने को मिला. उदयपुर में सुबह से ही शहर के आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया था. दोपहर तक तेज बारिश में तब्दील हो गए. शहर में अचानक शुरू हुई बारिश के बाद उदयपुर का मौसम खुशनुमा हो गया.
बरसता से शहर वासियों को उमस और गर्मी से राहत भी मिली. शुक्रवार को हुई बारिश के बाद शहर के तापमान में भी 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली और उदयपुर का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा. मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटों में उदयपुर समेत प्रदेश के कई अन्य जिलों में भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. उदयपुर में लगातार इंद्रदेव मेहरबान हो रहे हैं. जिससे शहरवासियों को गर्मी से राहत मिली है. साथी उदयपुर की प्रमुख झीलों में पानी की आवक भी शुरू हो गई है.
पढ़ेंः Weather Update: राजस्थान के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी, कई जिलों में बारिश की चेतावनी
पिछले कुछ दिनों से हुई बारिश के बाद उदयपुर की पिछोला झील में सीसारमा नदी के माध्यम से पानी आना शुरू हो गया है. वहीं पिछोला झील का जलस्तर 9 फीट होने के बाद पिछोला का पानी अब फतेहसागर झील के लिए भी छोड़ा जा रहा है. ऐसे में राहत की बारिश उदयपुर के बाशिंदों के साथ शहर की झीलों के लिए भी जीवनदायिनी बन गई है.