उदयपुर. झीलों के शहर उदयपुर में लगातार इंद्रदेव मेहरबान नजर आ रहे हैं वहीं बुधवार को एक बार फिर मौसम परिवर्तन का दौर देखने को मिला और शहर में सुबह से ही बादल छाया रहा. जिसके बाद दोपहर तक उदयपुर में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है. जिसकी वजह से उदयपुर के रहवासियों को गर्मी से काफी राहत भी मिली.
बता दें कि बुधवार को हुई बारिश के बाद उदयपुर का मौसम जहां खुशनुमा हो गया तो वहीं दूसरी तरफ तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली और उदयपुर का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा जिसके चलते शहरवासियों को उमस से भी राहत मिली.
बता दें कि बुधवार को हुई बारिश के बाद एक बार फिर उदयपुर की झीलों में पानी की आवक शुरू हो गई है. वहीं अचानक हुई तेज बारिश की वजह से राहगीरों और दुपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. तो वहीं कैचमेंट इलाके में हुई बारिश के बाद सीसारमा के माध्यम से उदयपुर की पिछोला झील में पानी आना शुरू हो गया है.
पढ़ें- 779वां स्थापना दिवस : प्रेम, बलिदान और शौर्य के प्रतीक बूंदी को आज भी विकास की दरकार
साथ ही अन्य कैचमेंट इलाकों में भी पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश शहरवासियों के लिए राहत लेकर आई है. बता दें कि इससे पहले उदयपुर में लोगों को गर्मी व उमस से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. वहीं बारिश होने की वजह से लोगो को काफी राहत मिली है और साथ ही साथ किसानों के चेहरे पर मुस्कुराहट भी लौट आई है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले कुछ दिनों में उदयपुर समेत संभाग के कई अन्य जिलों में भी मौसम में परिवर्तन का दौर देखने को मिलेगा.और वहीं लगातार बारिश की संभावनाएं भी बनी रहेगी.