उदयपुर. शहर में मौसम परिवर्तन का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा. शहर में शुक्रवार अलसुबह से ही इंद्रदेव मेहरबान नजर आए और दोपहर तक उदयपुर में मूसलाधार बारिश का दौर देखने को मिला. शुक्रवार को हुई बारिश के बाद जहां उदयपुर का मौसम खुशनुमा हो गया और उदयपुर के बाशिंदों को गर्मी और उमस से राहत मिली.
इस दौरान नगर निगम प्रशासन के दावों की भी पोल खुल गई और शहर के कई इलाकों में पानी भर गया. लगातार हो रही बारिश के बाद बिजली विभाग की भी लापरवाही यहां पर सामने आई और शहर के अधिकतर इलाकों में घंटों से बिजली गुल होने की समस्या से शहर वासियों को परेशान होना पड़ा.
बता दें कि उदयपुर में बारिश का यह दौर बुधवार से शुरू हुआ था, जो गुरुवार को भी जारी रहा और शुक्रवार को भी उदयपुर में झमाझम बारिश का यह दौर देखने को मिल रहा है, लेकिन इस दौरान-शासन प्रशासन की लापरवाही बारिश के मजे को कमजोर कर रही है. ऐसे में अब देखना होगा कि शहरवासियों की बढ़ती परेशानी पर शासन प्रशासन कब हरकत में आता है और इन समस्याओं का निराकरण होता है.
पढ़ेंः राजस्थान में दोबारा सक्रिय हुआ मानसून, मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर जारी की चेतावनी
उदयपुर में मूसलाधार बारिश के बाद शहर के कैचमेंट इलाकों से बहने वाली नदी और नहर के माध्यम से उदयपुर की झीलों में पानी की आवक शुरू हो गई है. उदयपुर में नंदेश्वर चैनल से बहने वाली सीसारमा नदी एक बार फिर चल पड़ी है और पिछोला झील में पानी की आवक शुरू हो गई है. छोटा मदार और बड़ा मदार भी भरने लगा है. ऐसे में मदार के ओवरफ्लो होने के बाद एक बार फिर उदयपुर की फतेहसागर झील लबालब हो पाएगी.