ETV Bharat / city

कोरोना के चलते उदयपुर में टूटी 121 साल पुरानी परंपरा, इस बार नहीं लगेगा हरियाली अमावस्या का मेला - Haryali Amavasya fair

झीलों के शहर उदयपुर में हर साल हरियाली अमावस्या पर लगने वाला मेला इस बार कोरोना के भेंट चढ़ गया. यहां के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब उदयपुर की पहचान बन चुका हरियाली अमावस्या का मेला नहीं भरा हो. जिला प्रशासन ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते इस बार इस मेले को रद्द कर दिया है.

Haryali Amavasya fair not held, उदयपुर में नहीं लगा हरियाली अमवस्या का मेला
उदयपुर में नहीं लगा हरियाली अमवस्या का मेला
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 2:43 PM IST

उदयपुर. कोरोना के चलते जहां देश-दुनिया की स्थिति पूरी तरह से बिगड़ गई है. झीलों के शहर उदयपुर में भी कोरोना वायरस के चलते सालों पुरानी परंपरा एक बार फिर टूटी है. बता दें कि लेकसिटी में हरियाली अमावस्या के मौके पर राजा महाराजाओं के समय से मेले का आयोजन किया जाता था.

वहीं उदयपुर में फतेह सागर की पाल से सहेलियों की बाड़ी तक महिलाओं के लिए एक मेले का आयोजन किया जाता था, लेकिन इस साल शहर की सालों पुरानी परंपरा टूट गई और इतिहास में पहली बार हरियाली अमावस्या के मेले का आयोजन नहीं किया गया. जबकि हर साल इस मेले में शामिल होने के लिए उदयपुर समेत आसपास के कई जिलों के हजारों लोग उदयपुर पहुंचते थे.

उदयपुर में नहीं लगा हरियाली अमवस्या का मेला

यह मेला मेवाड़ के सबसे बड़े मेलों में से एक था, लेकिन कोरोना के कहर से यह भी अछूता नहीं रहा और राज्य और केंद्र सरकार के आदेश के बाद जिला प्रशासन द्वारा इसे रद्द कर दिया गया है.

पढ़ेंः विधायक खरीद-फरोख्त मामले में अब इस बीजेपी नेता को SOG का नोटिस

बता दें कि उदयपुर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में एहतियातन जिला प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया. वहीं उदयपुर जिला कलेक्टर द्वारा हरियाली अमावस्या के मौके पर अवकाश जारी किया गया है.

उदयपुर. कोरोना के चलते जहां देश-दुनिया की स्थिति पूरी तरह से बिगड़ गई है. झीलों के शहर उदयपुर में भी कोरोना वायरस के चलते सालों पुरानी परंपरा एक बार फिर टूटी है. बता दें कि लेकसिटी में हरियाली अमावस्या के मौके पर राजा महाराजाओं के समय से मेले का आयोजन किया जाता था.

वहीं उदयपुर में फतेह सागर की पाल से सहेलियों की बाड़ी तक महिलाओं के लिए एक मेले का आयोजन किया जाता था, लेकिन इस साल शहर की सालों पुरानी परंपरा टूट गई और इतिहास में पहली बार हरियाली अमावस्या के मेले का आयोजन नहीं किया गया. जबकि हर साल इस मेले में शामिल होने के लिए उदयपुर समेत आसपास के कई जिलों के हजारों लोग उदयपुर पहुंचते थे.

उदयपुर में नहीं लगा हरियाली अमवस्या का मेला

यह मेला मेवाड़ के सबसे बड़े मेलों में से एक था, लेकिन कोरोना के कहर से यह भी अछूता नहीं रहा और राज्य और केंद्र सरकार के आदेश के बाद जिला प्रशासन द्वारा इसे रद्द कर दिया गया है.

पढ़ेंः विधायक खरीद-फरोख्त मामले में अब इस बीजेपी नेता को SOG का नोटिस

बता दें कि उदयपुर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में एहतियातन जिला प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया. वहीं उदयपुर जिला कलेक्टर द्वारा हरियाली अमावस्या के मौके पर अवकाश जारी किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.