उदयपुर. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर कई जिलों में दिखाई दिया. कहीं जमकर बारिश हुई, तो कहीं ओलावृष्टि. ओलावृष्टि की वजह से प्रतापगढ़ के कांठल, कुंभलगढ़, चित्तौड़गढ़ सहित कई जगहों पर फसलों को नुकसान पहुंचा.
उदयपुर व राजसमंद जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई दिया. राजसमंद के कुंभलगढ़ में जहां जमकर ओलों की बरसात हुई.तो वही लेक सिटी उदयपुर के कई क्षेत्र में बारिश हुई. बादलों के चलते सुबह का पारा बढ़कर 16.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर उदयपुर सहित मेवाड़ के अधिकांश जिलों में देखने को मिलेगा. कुंभलगढ़ में गिरे ओले: राजसमंद के कुंभलगढ़ क्षेत्र में मंगलवार को अचानक मौसम बदलने से तेज बारिश हुई. कुंभलगढ़ दुर्ग के अलावा केलवाड़ा और कई जगह बारिश के साथ ओले गिरे. आगामी 3 दिनों तक मौसम इसी तरह बना रहने की संभावना जताई जा रही है.
पढ़ें: सीकर: करीब आधे घंटे हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद
चित्तौड़गढ़ शहर में मंगलवार शाम को अचानक मौसम तेज हवाओं के साथ बिजली कड़की. जिला मुख्यालय के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में शाम के समय बरसात के साथ ओलावृष्टि हुई है. इससे सभी तरह की फसलों को नुकसान होने की बात कही जा रही है. विशेष तौर पर ओलावृष्टि एवं बरसात से अफीम की फसल में नुकसान ज्यादा हुआ है. शाम करीब 6.10 बजे चित्तौड़गढ़ शहर के बाहरी इलाकों विजन कॉलेज, महेशपुरम, सेगवा हाउसिंग बोर्ड के साथ ही निकटवर्ती बोजुन्दा, सहनवा, सेगवा सहित कई गांवों में ओलावृष्टि हुई है. जिले में निम्बाहेड़ा उपखण्ड क्षेत्र के गांवों में मंगलवार शाम ओलावृष्टि हुई. चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय के अलावा जिले के कई गांवों में बिजली चमकने के साथ तेज बरसात हुई.
पढ़ें: भीलवाड़ा में बदला मौसम का मिजाज, कहीं तेज बारिश तो कहीं गिरे ओले
अफीम की फसल में नुकसान: जानकारी में सामने आया कि मंगलवार को हुई बरसात और ओलावृष्टि के कारण सभी फसलों में नुकसान हुआ है. गेहूं, सरसों, चना आदि फसलें पक कर कटने को तैयार है. कई खेतों में फसल भी कट चुकी है, जहां काफी नुकसान हुआ है. इसके अलावा काले सोने के रूप में पहचान रखने वाली अफीम की फसल में किसान लुवाई व चिराई में लगे हुए हैं. ओलावृष्टि से अफीम की फसल के डोडे भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
पढ़ें: Rajasthan Weather Update: मौसम ले रहा करवट, इन जिलों में बारिश की संभावना
प्रतापगढ़ के कांठल में भी अंधड़ के साथ ओलावृष्टि हुई. इससे रबी की पकी फसल जमींदोज होने से किसानों के मुंह को आया निवाला छीन गया है. शहर समेत कई इलाकों में ओलावृष्टि के कारण ओलों की चादर बिछ गई. तेज अंधड़ के साथ बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में पकी फसलें खत्म हो (Crop loss due to hailstorm in Pratapgarh) गई. कई जगह पर बेर के आकार के ओले गिरे हैं. अफीम के डोडे टूटकर खेतों में बिछ गए. गेहूं की फसल खेतों में ही खत्म हो गई है. गादोला गांव के किसान भरत गायरी ने बताया कि उनके खेत में 10 बीघा में इसबगोल की फसल नष्ट हो गई है.