उदयपुर. राजस्थान के पूर्व गृह मंत्री और उदयपुर से बीजेपी विधायक गुलाब चंद कटारिया ने एकबार फिर देशभक्ति राग अलापते हुए कांग्रेस को देशद्रोही करार किया है. झाड़ोल में एक जनसभा को संबोधित करते कांग्रेस पर देशविरोध आरोप लगाए है.
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि हमारी कांग्रेस से इस कारण से लड़ाई है. कांग्रेस की मेंटलिटी वोट की राजनीति करके राज करने की है. कांग्रेस के नेता उन लोगों से मिलते हैं जो भारत तेरे टुकड़े होंगे नारे लगाते हैं. उन लोगों का समर्थन करते हैं इतना ही कटारिया ने राहुल गांधी को लेकर भी विवादित टिप्पणी करते दिखाई दे रहे हैं.
आपको बता दें कि कटारिया इससे पहले भी एक समुदाय विशेष को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं. ऐसे में अब देखना होगा भारतीय जनता पार्टी आलाकमान कटारिया के इस बयान पर क्या प्रतिक्रिया देता है.