ETV Bharat / city

शौक 'महंगी' चीज है : 3.6 KG सोने के आभूषण पहनते हैं Goldman कन्हैया लाल...मोबाइल और चप्पल तक स्वर्ण जड़ित

शौक हो तो कन्हैया लाल जी जैसा, वरना न हो. मेवाड़ के कन्हैया लाल की पहचान राजस्थान के गोल्डमैन (Goldman of Rajasthan) के रूप में हो चुकी है. प्रतियोगी परीक्षाओं तक में उन पर सवाल पूछा जाता है. सोने के आभूषण (gold jewelery) पहनने का शौक ऐसा कि शरीर पर साढ़े तीन किलो से ज्यादा वजनी स्वर्ण आभूषण पहन कर चलते हैं. आज के सोने के भाव के हिसाब से गोल्डमैन के शरीर पर 17 करोड़ 4 लाख रुपए से ज्यादा का सोना है.

author img

By

Published : Jul 5, 2021, 4:08 PM IST

Udaipur news,  Rajasthan news,  Goldman Kanhaiya Lal
गोल्डमैन कन्हैया लाल

उदयपुर. राजस्थान के गोल्डमैन और चित्तौड़गढ़ के समाजसेवी कन्हैया लाल (Goldman Kanhaiya Lal) उदयपुर में जिला कलेक्ट्री पहुंचे तो उन्हें देखने वालों का मजमा लग गया. कन्हैया लाल को राजस्थान का गोल्डमैन (goldman) कहा जाता है. ये खिताब उन्हें उनके शौक के कारण मिला है.

कन्हैया लाल को सोने के आभूषण पहनने का शौक है. इस शौक का चस्का लगा तब उनके पास सिर्फ एक गोल्ड चेन और एक अंगूठी थी. लेकिन अब उनके शरीर पर 3 किलो 600 ग्राम से अधिक सोने के आभूषण हैं.

राजस्थान के गोल्डमैन हैं कन्हैया लाल

आज की तारीख में गोल्डमैन के सोने का भाव

अगर आज की तारीख में इस सोने की कीमत (gold price) की बात करें तो प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 47,349 रुपये है. इस हिसाब से गोल्डमैन कन्हैया लाल 17 करोड़ 4 लाख 56 हजार 400 रूपये का सोना शरीर पर पहन कर खुलेआम घूम रहे हैं.

Udaipur news,  Rajasthan news,  Goldman Kanhaiya Lal
कलई बंध, ब्रासलेट, हर उंगली में अंगूठी

जहां जाते हैं सेल्फी लेते हैं लोग

सोमवार को कन्हैया लाल किसी काम से उदयपुर जिला कलेक्ट्री पहुंचे थे. जैसे ही उन्होंने कलेक्ट्री में प्रवेश किया, वहां मौजूद लोगों की आंखें सोने से लदे इस इंसान को देखकर फटी की फटी रह गई. कन्हैया लाल कौतूहल का विषय बन गए. उत्साहित लोगों ने उनके साथ सेल्फी ली.

Udaipur news,  Rajasthan news,  Goldman Kanhaiya Lal
सेल्फी लेते युवा

पढ़ें - राम मंदिर के चंदे और बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर भड़के राठौड़, कहा-बचकाने बयान देते हैं डोटासरा

चप्पलों में भी सोना

कन्हैया लाल सोने के आभूषण पहनने के ही शौकीन नहीं हैं. बल्कि उनके मोबाइल और चप्पल में भी सोना है. जब उनसे पूछा गया कि सोना मढ़ी चप्पल पहनकर वे मंदिर कैसे जाते हैं, चप्पल खोलने के बाद क्या उनका कोई गार्ड चप्पलों की निगरानी करता है, चप्पलें खोने का डर नहीं लगता ? इस पर कन्हैया लाल कहते हैं कि वे अपनी गाड़ी में ही चप्पलों को खोल कर मंदिर में दर्शन करने जाते हैं.

Udaipur news,  Rajasthan news,  Goldman Kanhaiya Lal
चप्पल तक में सोना

शौक सिर्फ उन तक सीमित, परिवार को नहीं

ऐसा नहीं है कि कन्हैया लाल की पत्नी और बच्चे भी सोने में लदे रहते हैं. यह शौक सिर्फ कन्हैया लाल का है. उन्होंने बताया कि उनके बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. घर में किसी को भी सोना पहनने का इस तरह का शौक नहीं है.

Udaipur news,  Rajasthan news,  Goldman Kanhaiya Lal
स्वर्ण कंठहार और मोबाइल में भी सोना

समाजसेवी हैं कन्हैया लाल

सोने के शौकीन कन्हैया लाल का दिल भी सोने का है. वे समाजसेवा के कार्यों में आगे रहते हैं. वे कहते हैं कि वे लगातार समाजसेवा के काम में जुटे रहते हैं. उनके पास कोई मदद की फरियाद लेकर आता है तो वे 100 प्रतिशत उनकी मदद करते हैं. उनके यहां से कोई भी निराश होकर नहीं लौटता.

उदयपुर. राजस्थान के गोल्डमैन और चित्तौड़गढ़ के समाजसेवी कन्हैया लाल (Goldman Kanhaiya Lal) उदयपुर में जिला कलेक्ट्री पहुंचे तो उन्हें देखने वालों का मजमा लग गया. कन्हैया लाल को राजस्थान का गोल्डमैन (goldman) कहा जाता है. ये खिताब उन्हें उनके शौक के कारण मिला है.

कन्हैया लाल को सोने के आभूषण पहनने का शौक है. इस शौक का चस्का लगा तब उनके पास सिर्फ एक गोल्ड चेन और एक अंगूठी थी. लेकिन अब उनके शरीर पर 3 किलो 600 ग्राम से अधिक सोने के आभूषण हैं.

राजस्थान के गोल्डमैन हैं कन्हैया लाल

आज की तारीख में गोल्डमैन के सोने का भाव

अगर आज की तारीख में इस सोने की कीमत (gold price) की बात करें तो प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 47,349 रुपये है. इस हिसाब से गोल्डमैन कन्हैया लाल 17 करोड़ 4 लाख 56 हजार 400 रूपये का सोना शरीर पर पहन कर खुलेआम घूम रहे हैं.

Udaipur news,  Rajasthan news,  Goldman Kanhaiya Lal
कलई बंध, ब्रासलेट, हर उंगली में अंगूठी

जहां जाते हैं सेल्फी लेते हैं लोग

सोमवार को कन्हैया लाल किसी काम से उदयपुर जिला कलेक्ट्री पहुंचे थे. जैसे ही उन्होंने कलेक्ट्री में प्रवेश किया, वहां मौजूद लोगों की आंखें सोने से लदे इस इंसान को देखकर फटी की फटी रह गई. कन्हैया लाल कौतूहल का विषय बन गए. उत्साहित लोगों ने उनके साथ सेल्फी ली.

Udaipur news,  Rajasthan news,  Goldman Kanhaiya Lal
सेल्फी लेते युवा

पढ़ें - राम मंदिर के चंदे और बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर भड़के राठौड़, कहा-बचकाने बयान देते हैं डोटासरा

चप्पलों में भी सोना

कन्हैया लाल सोने के आभूषण पहनने के ही शौकीन नहीं हैं. बल्कि उनके मोबाइल और चप्पल में भी सोना है. जब उनसे पूछा गया कि सोना मढ़ी चप्पल पहनकर वे मंदिर कैसे जाते हैं, चप्पल खोलने के बाद क्या उनका कोई गार्ड चप्पलों की निगरानी करता है, चप्पलें खोने का डर नहीं लगता ? इस पर कन्हैया लाल कहते हैं कि वे अपनी गाड़ी में ही चप्पलों को खोल कर मंदिर में दर्शन करने जाते हैं.

Udaipur news,  Rajasthan news,  Goldman Kanhaiya Lal
चप्पल तक में सोना

शौक सिर्फ उन तक सीमित, परिवार को नहीं

ऐसा नहीं है कि कन्हैया लाल की पत्नी और बच्चे भी सोने में लदे रहते हैं. यह शौक सिर्फ कन्हैया लाल का है. उन्होंने बताया कि उनके बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. घर में किसी को भी सोना पहनने का इस तरह का शौक नहीं है.

Udaipur news,  Rajasthan news,  Goldman Kanhaiya Lal
स्वर्ण कंठहार और मोबाइल में भी सोना

समाजसेवी हैं कन्हैया लाल

सोने के शौकीन कन्हैया लाल का दिल भी सोने का है. वे समाजसेवा के कार्यों में आगे रहते हैं. वे कहते हैं कि वे लगातार समाजसेवा के काम में जुटे रहते हैं. उनके पास कोई मदद की फरियाद लेकर आता है तो वे 100 प्रतिशत उनकी मदद करते हैं. उनके यहां से कोई भी निराश होकर नहीं लौटता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.