उदयपुर. राजस्थान के गोल्डमैन और चित्तौड़गढ़ के समाजसेवी कन्हैया लाल (Goldman Kanhaiya Lal) उदयपुर में जिला कलेक्ट्री पहुंचे तो उन्हें देखने वालों का मजमा लग गया. कन्हैया लाल को राजस्थान का गोल्डमैन (goldman) कहा जाता है. ये खिताब उन्हें उनके शौक के कारण मिला है.
कन्हैया लाल को सोने के आभूषण पहनने का शौक है. इस शौक का चस्का लगा तब उनके पास सिर्फ एक गोल्ड चेन और एक अंगूठी थी. लेकिन अब उनके शरीर पर 3 किलो 600 ग्राम से अधिक सोने के आभूषण हैं.
आज की तारीख में गोल्डमैन के सोने का भाव
अगर आज की तारीख में इस सोने की कीमत (gold price) की बात करें तो प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 47,349 रुपये है. इस हिसाब से गोल्डमैन कन्हैया लाल 17 करोड़ 4 लाख 56 हजार 400 रूपये का सोना शरीर पर पहन कर खुलेआम घूम रहे हैं.
जहां जाते हैं सेल्फी लेते हैं लोग
सोमवार को कन्हैया लाल किसी काम से उदयपुर जिला कलेक्ट्री पहुंचे थे. जैसे ही उन्होंने कलेक्ट्री में प्रवेश किया, वहां मौजूद लोगों की आंखें सोने से लदे इस इंसान को देखकर फटी की फटी रह गई. कन्हैया लाल कौतूहल का विषय बन गए. उत्साहित लोगों ने उनके साथ सेल्फी ली.
चप्पलों में भी सोना
कन्हैया लाल सोने के आभूषण पहनने के ही शौकीन नहीं हैं. बल्कि उनके मोबाइल और चप्पल में भी सोना है. जब उनसे पूछा गया कि सोना मढ़ी चप्पल पहनकर वे मंदिर कैसे जाते हैं, चप्पल खोलने के बाद क्या उनका कोई गार्ड चप्पलों की निगरानी करता है, चप्पलें खोने का डर नहीं लगता ? इस पर कन्हैया लाल कहते हैं कि वे अपनी गाड़ी में ही चप्पलों को खोल कर मंदिर में दर्शन करने जाते हैं.
शौक सिर्फ उन तक सीमित, परिवार को नहीं
ऐसा नहीं है कि कन्हैया लाल की पत्नी और बच्चे भी सोने में लदे रहते हैं. यह शौक सिर्फ कन्हैया लाल का है. उन्होंने बताया कि उनके बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. घर में किसी को भी सोना पहनने का इस तरह का शौक नहीं है.
समाजसेवी हैं कन्हैया लाल
सोने के शौकीन कन्हैया लाल का दिल भी सोने का है. वे समाजसेवा के कार्यों में आगे रहते हैं. वे कहते हैं कि वे लगातार समाजसेवा के काम में जुटे रहते हैं. उनके पास कोई मदद की फरियाद लेकर आता है तो वे 100 प्रतिशत उनकी मदद करते हैं. उनके यहां से कोई भी निराश होकर नहीं लौटता.