उदयपुर. जिले के गोगुंदा थाना पुलिस एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नाकाबंदी कर तलाशी के दौरान करीब 654 किलोग्राम टोडा-चूरा एक वाहन से जब्त किया है. जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम और धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार और वृत अधिकारी की ओर से थाना गोगुंदा क्षेत्र में ईटों का खेत पर नाकाबंदी की गई. इस दौरान नाकाबंदी कुंडा की तरफ से एक ईसुजी पिकअप सफेद रंग बिना नंबर की गाड़ी आती नजर आई.
जिसको चेक करने के लिए रुकवाने के लिए पुलिस अधिकारियों का प्रयास कियास, लेकिन तेज गति से भगाकर नाकाबंदी तोड़ते हुए पिंडवाड़ा की तरफ पिकअप को भगा ले जाने लगा. जिस पर गाड़ी के आगे स्टॉप स्पीक डाली गई. जिस कारण गाड़ी को आगे का टायर पंचर हो जाने के बावजूद वाहन चालक भगा ले गया.
पढ़ें- उदयपुरः 1 लाख का अवैध डोडा चूरा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
जिस पर थानाधिकारी की ओर से पीछा करने पर उक्त पिकअप वाहन को ईटों का खेत मोड एक 2 किलोमीटर आगे रोड पर वाहन को छोड़कर चालक और एक अन्य व्यक्ति झाड़ियों से जंगल की तरफ भाग गए जिनकी तलाश की गई लेकिन रात के समय में जंगल होने से अभियुक्त गणों को कोई पता नहीं चल पाया. उक्त गाड़ी के अंदर 30 प्लास्टिक के काले कट्टों में अवैध डोडा चूरा भरे हुए कुल वजन करने पर कुल 654 किलोग्राम के साथ वाहन जब्त किया गया. वहीं, मामले को पंजीकरण किया गया है.