उदयपुर. नगर निगम चुनाव में शुक्रवार को नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन था. इससे पहले दोनों ही राजनीतिक दलों के नेताओं ने रूठे प्रत्याशियों को मनाने की पूरी कोशिश की. बीजेपी की ओर से नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मोर्चा संभाला और भाजपा से बागी हुए नेताओं को फोन कर मनाने की कोशिश की.
वहीं कांग्रेस पार्टी में वरिष्ठ नेत्री गिरजा व्यास पूर्व विधायक त्रिलोक पुरबिया वरिष्ठ नेता विवेक कटारा समेत कई राजनेता पार्टी से नाराज नेताओं को मनाने के जतन करते दिखाई दिए. इसी कड़ी में उदयपुर के वार्ड नंबर 2 से बागी उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करने वाले भगवती लाल मेघवाल को कांग्रेसी नेताओं द्वारा मनाया गया. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पार्टी आपको भविष्य में अच्छा सेवा करने का मौका देगी. जिसके बाद भगवती ने अपना नामांकन वापस ले लिया.
पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: बीकानेर में सामान्य सीटों पर OBC को टिकट देने का विरोध
बता दें कि भगवतीलाल लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हैं. भगवती के पास कांग्रेस में जिला महासचिव पद की जिम्मेदारी है. लेकिन पार्टी की ओर से टिकट नहीं मिला, जिसके बाद भगवती ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वार्ड नंबर 2 से नामांकन दाखिल कर लिया था. ऐसे में उन्हें चुनाव के बाद राज्य सरकार द्वारा मनोनीत पार्षद बनाने की बात पर मनाया गया. जिसके बाद भगवती ने अपना नामांकन वापस ले लिया.