झुंझुनू / उदयपुर. जिले के सूरजगढ़ कस्बे में सोमवार को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर महाराष्ट्र की तर्ज पर कस्बे में विभिन्न स्थानों पर गणपति महोत्सव का आगाज किया गया. कस्बे के प्राचीन मंदिरों में शामिल वॉर्ड नंबर12 के स्वामी रूपदास मंदिर में गणपति महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव का आगाज वरिष्ठ लिपिक पवन शर्मा, सह पत्नी पूजा अर्चना ने किया.
सोमवार से शुरू हुए गणपति महोत्सव में लगातार छह दिनों तक गणपति बप्पा मोरिया के जयकारो की ही गूंज सुनाई देगी. बता दें कि, माँ राजराजेश्वरी सेवक मंडल की ओर से आयोजित होने वाले इस गणपति महोत्सव के प्रति लोगो में विशेष आस्था और मान्यता है.
पढ़ें. छोटी काशी मोती डूंगरी मंदिर में गणेश चतुर्थी पर उमड़ा आस्था का सैलाब
इसके प्रति सूरजगढ़ के अलावा दूर दराज के लोगो में विशेष आस्था है. यहां सुबह ,शाम महाआरती के दौरान हजारो की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने आते हैं. यहां के बारे में कहा जाता है कि इस दरबार में भक्त पूरी आस्था से अपनी मन्नतें मांगते हैं तो उनकी मुराद बाबा अवश्य पूरी करते हैं.
वहीं,उदयपुर जिले के सलूम्बर मेवल क्षेत्र के करावली कस्बे में सोमवार को शुभ मुहुर्त में गणपति बप्पा की मूर्ति की स्थापना की गई. गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापना के दौरान करीब 200 कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पढ़ें. गणेश चतुर्थी आज, इस खास मुहूर्त में मूर्ति स्थापित करने से होगी विशेष फल की प्राप्ति
यहां गणपति महोत्सव के समय रोज कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. गणपति महोत्सव को मनाने के लिए इस गांव के स्थानीय निवासी दूर दराज से आकर अपने गांव में यह महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं.बता दें कि, सलूम्बर मेवल क्षेत्र में जगह - जगह गणपति महोत्सव की धूम अगामी दस दिनों तक रहेगी.