उदयपुर. वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत गुरुवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. उनके पुत्र विंध्यराज ने उन्हें मुखाग्नि दी. विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का बुधवार को निधन हो गया था. बुधवार देर रात को उनका पार्थिक शरीर एंबुलेंस के द्वारा उदयपुर के न्यू फतेहपुरा स्थित आवास पर लाया गया. शक्तावत के निधन की सूचना मिलने के बाद उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ पड़ी.
गुरुवार सुबह जैसे ही उनकी अंतिम यात्रा उनके आवास से रवाना हुई तो उनके चाहने वालों का तांता लगना शुरू हो गया. सुबह 8:00 बजे उनका पार्थिक शरीर एंबुलेंस से उनके पैतृक गांव भिंडर के लिए रवाना हुआ. लोगों को जैसे ही उनके अंतिम यात्रा की सूचना मिली सभी अपने चहेते नेता को श्रद्धांजलि देने उमड़ पड़े. जगह-जगह पर लोगों ने पुष्पवर्षा कर अंतिम विदाई दी.
ये हुए शामिल...
गजेंद्र सिंह शक्तावत की शव यात्रा कस्बे के विभिन्न चौराहों से गुजरता हुआ भिंडर के मोक्ष धाम पहुंचा. भिंडर कस्बे में जगह-जगह पर लोगों ने पुष्पवर्षा कर अंतिम विदाई दी. इस दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मंत्री अर्जुन लाल बामणिया, उदयलाल आंजना, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, सीडब्ल्यूसी के मेंबर रघुवीर मीणा, विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय सहित कई नेताओं ने पुष्प चक्र अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी.
पढ़ें- विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के अधूरे वादे को पूरा करना सरकार की जिम्मेदारी है: कांग्रेस
उनका अधूरा सपना सरकार पूरा करेगी: पायलट
कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए उनके परिवार के सदस्यों ने पीपीई किट पहनकर अंतिम संस्कार की रस्म निभाई. इस दौरान उनकी पुत्री भी मौजूद रही. पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि शक्तावत और उनके पूरे परिवार के सदस्यों को सांत्वना देना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि हमें दुख है कि वे बहुत कम उम्र में हम सबके बीच से चले गए. हम सब लोग दुखी और पीड़ित हैं कि एक नौजवान, कर्मठ और मेहनती व्यक्ति हमारे बीच में नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी जो सपने थे उन्हें हमारी सरकार पूरा करने का काम करेगी.
कांग्रेस परिवार के लिए एक बड़ा नुकसान: खाचरियावास
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि यह कमी कभी पूरी नहीं हो सकती. गजेंद्र सिंह शक्तावत का व्यवहार और उनकी विनम्रता लोगों से उनका जुड़ाव खास रहता था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवार के लिए तो नुकसान हुआ ही है. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी के बहुत महत्वपूर्ण नेता थे. शक्तावत के असामयिक निधन से कांग्रेस पार्टी को बड़ी क्षति पहुंची है. उन्होंने सार्वजनिक जीवन पर अपने पिता की पद चिन्हों पर चलते हुए मेवाड़ की राजनीति में और अपने क्षेत्र का विकास करते रहे.
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि उनका निधन हम सबके लिए पीड़ादायक है. उन्होंने कहा कि इनके पिता मुझे राजनीति में लेकर आए थे. मुझे तो ऐसा महसूस होता है कि वह मेरा छोटा भाई की तरह था.