उदयपुर. उदयपुर-डूंगरपुर हाईवे पर एक बार फिर हालात बद से बदतर स्थिति में आ गए हैं. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ शुरू हो गई है. प्रदर्शनकारियों ने जहां एक बार फिर पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. वहीं, पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों के पथराव का मुंहतोड़ जवाब दिया. लेकिन बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों के आने के बाद पुलिस की मौका स्थिति बिगड़ती नजर आई.
इसके बाद पुलिस के जवान बिछीवाड़ा से पीछे हट कर एक बार फिर खेरवाड़ा की ओर आ रहे हैं. हालांकि, मौका स्थिति पर बड़ी संख्या में पुलिस के आला अधिकारियों के साथ जवान इस वक्त मौजूद थे. लेकिन हालात बिगड़ते देख सभी लोग उल्टे पैर फिर से खेरवाड़ा की ओर आ रहे हैं.
पढ़ें- डूंगरपुर हिंसक प्रदर्शन: उपद्रवियों ने रिहायशी कॉलोनियों में किया पथराव
इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड रिपोर्टिंग करते हुए बताया कि किस तरह शिक्षक भर्ती परीक्षा- 2018 को लेकर स्थिति बद से बदतर हो गई है. वहीं, उग्र प्रदर्शनकारियों द्वारा सार्वजनिक संपत्ति को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है.
बता दें कि यह प्रदर्शन पिछले 19 दिनों से जारी है और पिछले 48 घंटों से जो हालात है, वह उग्र रूप धारण कर चुके हैं. प्रदर्शनकारी लगातार उग्र होकर पथराव कर रहे हैं और आगजनी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि बढ़ते हिंसक प्रदर्शन को रोकने के लिए शासन-प्रशासन क्या कदम उठाता है.