ETV Bharat / city

Corona Virus से मुक्त हुआ उदयपुर, चार संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव - उदयपुर न्यूज

उदयपुर के लिए रविवार खुशखबरी लेकर आया है. जिले के 4 में से 4 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से लॉकडाउन के दौरान संयम बरतने की अपील की है.

covid-19  उदयपुर न्यूज
उदयपुर में 4 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 8:31 PM IST

उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर के लिए रविवार राहत लेकर आया. उदयपुर में अब तक 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. वे सभी मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ये मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं.

उदयपुर में 4 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

देश-दुनिया में कोरोना वायरस का खतरा तेजी से फैल रहा है. राजस्थान में भी इसका संक्रमण तेजी से फैल रहा है. पिछले दिनों लेक सिटी उदयपुर में कोरोना वायरस के संक्रमित 4 मरीज मिले थे, लेकिन अब उदयपुर के बाशिंदों के लिए राहत की खबर है. उदयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश खराड़ी ने रविवार को बताया कि जिले के सभी मरीज अब स्वस्थ हो गए हैं. सभी की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

उदयपुर में अब तक 700 से अधिक लोगों की कोरोना की स्क्रीनिंग की चुकी है. जबकि लगभग 75 हजार लोग अब भी होम क्वॉरेंटाइन में ही हैं. ऐसे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस सफलता पर उदयपुर की जनता का धन्यवाद दिया. साथ ही एक बार फिर जनता से लॉकडाउन के दौरान संयम बरतने की अपील भी की है.

यह भी पढ़ें. Corona Virus से डरे नहीं, बस घर बैठे करें यह तीन उपाय, आपको नहीं होगा संक्रमण

आपको बता दें कि लेक सिटी उदयपुर में अब तक कुल 4 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है लेकिन संभाग मुख्यालय होने के चलते लेक सिटी उदयपुर में अब भी बांसवाड़ा के मरीजों का उपचार जारी है. ऐसे में ईटीवी भारत भी आम जनता से अपने घर पर रहने की अपील करता है. जिससे बढ़ते खतरे को समय रहते रोका जा सके.

उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर के लिए रविवार राहत लेकर आया. उदयपुर में अब तक 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. वे सभी मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ये मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं.

उदयपुर में 4 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

देश-दुनिया में कोरोना वायरस का खतरा तेजी से फैल रहा है. राजस्थान में भी इसका संक्रमण तेजी से फैल रहा है. पिछले दिनों लेक सिटी उदयपुर में कोरोना वायरस के संक्रमित 4 मरीज मिले थे, लेकिन अब उदयपुर के बाशिंदों के लिए राहत की खबर है. उदयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश खराड़ी ने रविवार को बताया कि जिले के सभी मरीज अब स्वस्थ हो गए हैं. सभी की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

उदयपुर में अब तक 700 से अधिक लोगों की कोरोना की स्क्रीनिंग की चुकी है. जबकि लगभग 75 हजार लोग अब भी होम क्वॉरेंटाइन में ही हैं. ऐसे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस सफलता पर उदयपुर की जनता का धन्यवाद दिया. साथ ही एक बार फिर जनता से लॉकडाउन के दौरान संयम बरतने की अपील भी की है.

यह भी पढ़ें. Corona Virus से डरे नहीं, बस घर बैठे करें यह तीन उपाय, आपको नहीं होगा संक्रमण

आपको बता दें कि लेक सिटी उदयपुर में अब तक कुल 4 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है लेकिन संभाग मुख्यालय होने के चलते लेक सिटी उदयपुर में अब भी बांसवाड़ा के मरीजों का उपचार जारी है. ऐसे में ईटीवी भारत भी आम जनता से अपने घर पर रहने की अपील करता है. जिससे बढ़ते खतरे को समय रहते रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.