उदयपुर. राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन और हिंदुस्तान जिंक जनवरी से जिंक फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहे हैं. इस टूर्नामेंट में राजस्थान के 33 जिलों की टीमें हिस्सा लेंगी. इसके लिए 500 से अधिक स्कूलों की टीमें बनेगी और इसमें 15 साल की उम्र से कम के 5 हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
बता दें कि इसमें लड़के और लड़कियां दोनों शामिल होंगे. जिंक फुटबॉल यूथ टूर्नामेंट का आगाज जोनल स्तर पर जनवरी से शुरू होगा. इसके बाद राज्य स्तर पर इसका विस्तार किया जाएगा और राजस्थान का अंडर 15 चैंपियन सुनने के लिए मुकाबले होंगे. फाइनल फीस ऑफ़ का आयोजन उदयपुर के नजदीक जावर स्टेडियम में होगा.
यह भी पढ़ें- गांधी परिवार ही एक ऐसा परिवार है जिसने 36 कौमों को आगे बढ़ने का मौका दियाः बीडी कल्ला
टूर्नामेंट की ट्रॉफी लांच के मौके पर हिंदुस्तान जिंक के पदाधिकारियों ने कहा कि फुटबॉल के माध्यम से राज्य में ग्रास रूट फुटबॉल संरचना शुरू कर दी गई है. भविष्य में भारत फीफा में जा सके, इसके लिए अभी से टैलेंट सर्च अभियान भी शुरू कर दिया गया है. मंगलवार को इस चैंपियनशिप की ट्रॉफी का अनावरण किया गया. जिसमें उदयपुर पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. बता दें कि इस टूर्नामेंट का फाइनल अगले साल जुलाई में खेला जाएगा.