उदयपुर. जिले में सोमवार को निर्जला इकादशी के दिन कांगणी आटे का खाना खाने से अचानक लोग बीमार पड़ गए. शहर के हाथीपोल, जगदीश चौक और घंटाघर इलाके में अचानक लोगों को पेट दर्द, उल्टी, दस्त और चक्कर आने लगे, जिसके बाद आनन-फानन में लोगों को अस्पताल भर्ती किया गया. इस आटे का सेवन करने के बाद 150 से ज्यादा लोगों को फूड प्वाइजनिंग (food poisoning) हुई है. मामले में मंगलवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने आटे और पानी के नमूने लिए.
जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने चिकित्सा विभाग की टीमों से रिपोर्ट तलब की है और जहां-जहां से रोगियों ने कांगणी का आटा खरीदा वहां से इसके नमूने भी लिए हैं. उन्होंने बताया कि शहर के साथ ही जिले के तीन ब्लॉक में फूड प्वाइजनिंग की शिकायतें पाई गई. जिसमें उदयपुर शहर के धानमण्डी, जगदीश चौक, रावजी का हाटा, जडि़यों की ओल, कसारों की ओल, रामपुरा साईफन चौराहा, हिरण मगरी, पूला शामिला है.
देवड़ा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से करणपुर, चुण्डावतों का खेड़ा, बांसलिया (खण्ड भीण्डर), नामरी (खण्ड मावली), कुराबड़ (खण्ड गिर्वा) शामिल है. जानकारी के अनुसार जिले में कांगणी के आटे के सेवन से कुल 276 लोग बीमार हुए, जिनका समय पर इलाज किया गया है. सभी मरीजों की स्थिति सामान्य हैं. जिला प्रशासन ने इस संबंध में मुख्य सचिव को रिपोर्ट भेज दी है.
चार स्थानों से आटे के नमूने, पानी की भी हुई जांच
कलेक्टर देवड़ा ने बताया कि मैसर्स ज्ञान ट्रेडर्स काली बावड़ी धनमण्डी, मैसर्स खूबचंद ज्ञानमल लखारा चौक धानमण्डी, मैसर्स गोविन्दराम जेउमल जड़ियो की ओल घण्टाघर और मैसर्स सैफी ट्रेडिंग कम्पनी, कृषि उपज मण्डी सवीना से आटा का सैंपल लिया गया. आटे की सैंपलिंग के बाद उसे प्रयोगशाला में जांच के लिए भिजवा दिया गया हैं. साथ ही पानी का भी सैंपल लिया गया है.
पढ़ें- निर्जला एकादशी पर कांगनी का आटा खाने से 35 लोग फूड प्वॉइजनिंग के शिकार, इलाज जारी
ग्रामीण क्षेत्रों में भी त्वरित कार्रवाई
देवड़ा ने बताया कि खण्ड भीण्डर के वल्लभनगर क्षेत्र के करनपुर, चुण्डावतों का खेड़ा, बांसलिया गांव में कांगणी का आटे के पकवान खाने से 53 लोग बीमार हुए. सूचना मिलते ही चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मरीजों का उपचार कर दवाई उपलब्ध करवाया. इसी प्रकार खण्ड मावली नामरी गांव में 35 लोग, कुराबड़ क्षेत्र से 21 लोग बीमार हुए. जिनका तुरंत उपचार किया गया.
1000 से अधिक घरों का सर्वे
कलेक्टर देवड़ा ने बताया कि विभाग की ओर से प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर सर्वे किया जा रहा हैं. शहर में मंगलवार को कुल 664 घरों का सर्वे किया गया और ग्रामीण क्षेत्र में 405 घरों का सर्वे किया गया, जिसमें कोई गंभीर मरीज नहीं पाया गया.