उदयपुर. देशभर में कोरोनावायरस अपने पैर पसारता जा रहा है. जिसके चलते लगातार देशभर में लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जा रहा है. ऐसे में आम लोगों को जागरूक करने के लिए उदयपुर पुलिस द्वारा भी शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस के जवान शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए गुजरे.
पूरे फ्लैग मार्च का नेतृत्व उदयपुर पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने किया. फ्लैग मार्च उदयपुर शहर के कलेक्ट्रेट से शुरू होकर विभिन्न मार्गो होता हुआ चेतक चौराहे पर खत्म हुआ. इस दौरान शहर में सभी जगह पुलिस का इतना बड़ा काफिला देख आम से खास सभी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे थे. वहीं पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ आम लोगों के लिए सड़कों पर घूम रहे थे.
यह भी पढे़ं- देश में दो सप्ताह के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, 17 मई तक रहेगा जारी
बता दें कि लेक सिटी उदयपुर अब तक 8 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं जबकि एक मरीज अहमदाबाद से उदयपुर आया था ऐसे में लेक सिटी उदयपुर में कुल मरीजों की संख्या 9 हो गई है जबकि संभाग के सभी मरीजों का उपचार भी उदयपुर के ही महाराणा भूपाल चिकित्सालय में किया जा रहा है.