उदयपुर. अजमेर शरीफ के उर्स मेला (Ajmer Urs Mela) को देखते हुए रेलवे प्रबंधन ने उदयपुर से चलने वाली पांच एक्सप्रेस ट्रेनों का कपासन में ठहराव सुनिश्चित किया है. 3 से 6 सितंबर तक इन ट्रेनों का ठहराव होगा. ये सभी लंबी दूरी की ट्रेनें हैं और इनका कपासन में ठहराव (Kapasan Railway Station) नहीं होता है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उदयपुर से खजुराहो के बीच चलने वाली उदयपुर-खजुराहो ट्रेन उदयपुर से जाते हुए रात के 11:19 पर और आते वक्त सुबह 5:01 बजे कपासन स्टेशन पर रूकेगी. इसी प्रकार उदयपुर से बांद्रा टर्मिनस के बीच चलने वाली उदयपुर से बांद्रा जाते वक्त 3 सितंबर को रात 1:01 पर और वापसी में आते वक्त रात 10:28 पर कपासन रुकेगी.
पढ़ें: उत्तर पश्चिम रेलवे की बाबा रामदेव मेला स्पेशल ट्रेन, जानिए समय और ठहराव
उदयपुर से कामाख्या चलने वाली ट्रेन 1 सितंबर को रात 10:37 पर और वापसी में 5 सितंबर को सुबह 5:09 पर कपासन स्टेशन पर ठहरेगी. इसी प्रकार उदयपुर शालीमार ट्रेन का 3 सितंबर को रात 2:12 पर और वापसी में 4 सितंबर को 3:59 पर ठहराव होगा. कोलकाता उदयपुर ट्रेन 1 सितंबर को रात 10:35 बजे और वापसी में 5 सितंबर को रात 1:57 पर कपासन स्टेशन पहुंचेगी. इन सभी ट्रेनों का कपासन स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव होगा और केवल 3 से 6 सितंबर के बीच ही ठहराव सुनिश्चित किया गया है.