उदयपुर. उदयपुर के सवीना थाना क्षेत्र में शनिवार को अचानक सीमेंट के एक गोदाम में आग (fire in Cement warehouse) लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की तेज उठती लपटें देख इलाके में अफरातफरी मच गई. गोदाम से तेज लपटों के साथ धुएं के गुबार भी उठने लगे. दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रहीं हैं.
जानकारी के अनुसार सवीना थाना क्षेत्र में एक सीमेंट गोदाम में अचानक आग लग गई. गोदाम में बड़ी मात्रा में सीमेंट और प्लास्टिक के खाली कट्टे भरे हुए थे. सूचना पर नगर निगम से चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को बुझाने के प्रयास शुरू किए गए. आग किन कारणों से लगी फिलहाल इसकी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
आग में प्लास्टिक के कट्टों के जलने के साथ ही पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया. आसपास के लोगों को भी आसमान में उड़ते धुएं से परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि इस इस दौरान गोदाम में कोई मौजूद नहीं था. वहीं आग लगने की सूचना पर काफी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई.