उदयपुर. शहर के गुलाब बाग में बुधवार देर शाम को अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग चारों ओर फैलने लगी और आग की लपटे विकराल होती गई. एकाएक लगी आग से अफरा तफरी का माहौल हो गया.
बाग में सूखा ज्यादा होने से आग धीरे धीरे फैलती रहे. सूचना मिलने पर नगर निगम की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची. आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. सूखे पत्तों में आग लगने से स्थिति भयावह होती जा रही है. आग की लपटों को बढ़ता देख फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया.
पढ़ें: नागौर में दर्दनाक हादसा: बाइक सवार 4 युवकों को ट्रेलर ने रौंदा, सड़क पर बिखरे शव
करीब 4 गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. वहीं, नगर निगम के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. नगर निगम के कर्मचारी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. संभवतया गर्मी की तीव्रता की वजह से आग सुलग उठी. लेकिन, आग की लपटें इतनी तेज है कि फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को भी कई चक्कर लगाने पड़े. खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड की टीम सफल नहीं हो पाई थी.