उदयपुर. ऋषभदेव थाना इलाके में एक प्रेमी युवक को सगाई के बाद आशिकी करना भारी पड़ गया. युवक को सगाई के बाद एक अन्य युवती के साथ देख उसकी मंगेतर ने युवक की जमकर धुनाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पूरा मामला उदयपुर के ऋषभदेव थाना इलाके के कागदर गांव का है. जहां सगाई के बाद मंगेतर युवक अपनी प्रेमिका को बाइक पर बैठा कर घुमा रहा था. तभी युवक की मंगेतर की नजर दोनों पर पड़ गई. मंगेतर युवती ने युवक को सबक सिखाते हुए पहले तो उसे 3-4 थप्पड़ लगाए. फिर सड़क पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान मौके पर काफी लोग जमा हो गए.
पढ़ें- बच्चे नहीं फिर भी स्कूल जाने को मजबूर शिक्षक, वर्क फ्रॉम होम की उठाई मांग
युवती और उसके मंगेतर के बीच कई बार हाथापाई हुई. युवती प्रेमिका को मौके पर छोड़ने की बात पर अड़ी रही और करीब एक घंटे के तक चले ड्रामे के बाद आखिर युवक को अपनी मंगेतर की बात माननी पड़ी और प्रेमिका को छोड़ वह अपनी मंगेतर को बाइक पर बैठा कर वहां से रवाना हुआ. वहीं, अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
लाठीचार्ज का वीडियो वायरल
उदयपुर में सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पूर्व एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसे बाघेरी का नाका का बताया जा रहा था. यहां पिकनिक मनाने कुछ लोग पहुंचे थे, जो सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करते नजर आ रहे हैं. जिन्हें खदेड़ने के लिए पुलिस लाठीचार्ज करते हुए वीडियो में दिखाई दे रही थी. लेकिन ये वीडियो उदयपुर का नहीं बल्कि भीलवाड़ा जिले का है. जिसे उदयपुर का बता कर वायरल किया जा रहा था.