ETV Bharat / city

लेक सिटी में जल्द छलक सकता है उम्मीदों का फतेहसागर, 12 फीट पार हुआ जलस्तर - उदयपुर न्यूज

प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से झीलों में पानी का स्तर बढ़ रहा है. वहीं, उदयपुर की उम्मीदों का फतेहसागर भी जल्द ही छलक सकता है. पिछले कुछ सालों के बाद अब फतेहसागर का जलस्तर 12 फीट को पार कर गया है.

rajasthan news, उदयपुर न्यूज
फतेहसागर का जलस्तर 12 फीट के पार
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 5:39 PM IST

उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में मानसून की बारिश ने शहर की झीलों को लबालब कर दिया है. उदयपुर की पिछोला और स्वरूप सागर झील के बाद अब फतेहसागर झील में भी जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और 12 फीट को पार कर गया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि शहर की शान फतेहसागर झील अब जल्द ही छलक सकता है.

फतेहसागर का जलस्तर 12 फीट के पार

बता दें कि उदयपुर में इस साल औसत से 15 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है. जिसने शहर की प्रमुख झीलों को भर दिया है. सीसारमा नदी से पानी उदयपुर की पिछोला झील और स्वरूप सागर होते हुए उदयसागर के लिए छोड़ा जा रहा है. ऐसे में उदयसागर के भी दो दरवाजे गुरुवार देर रात खोल दिए गए हैं.

साथ ही छोटा मदार बडा मदार भी छलक गया है और चिकलवास फीडर के माध्यम से मदार नहर में होते हुए पानी फतेहसागर में छोड़ा जा रहा है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 13 फीट की भराव क्षमता वाला फतेहसागर अब जल्द ही छलक सकता है.

पढ़ें- उदयपुर में CORONA के 30 नए मामले, कुल आंकड़ा 2,918

मौसम विभाग की मानें तो उदयपुर समेत प्रदेश के कई अन्य इलाकों में अगले 24 घंटों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून के छठे दौर में उदयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों मे मूसलाधार बारिश होगी, वहीं कुछ इलाकों में ये बारिश खंड वर्षा के रूप में भी होगी.

उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में मानसून की बारिश ने शहर की झीलों को लबालब कर दिया है. उदयपुर की पिछोला और स्वरूप सागर झील के बाद अब फतेहसागर झील में भी जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और 12 फीट को पार कर गया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि शहर की शान फतेहसागर झील अब जल्द ही छलक सकता है.

फतेहसागर का जलस्तर 12 फीट के पार

बता दें कि उदयपुर में इस साल औसत से 15 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है. जिसने शहर की प्रमुख झीलों को भर दिया है. सीसारमा नदी से पानी उदयपुर की पिछोला झील और स्वरूप सागर होते हुए उदयसागर के लिए छोड़ा जा रहा है. ऐसे में उदयसागर के भी दो दरवाजे गुरुवार देर रात खोल दिए गए हैं.

साथ ही छोटा मदार बडा मदार भी छलक गया है और चिकलवास फीडर के माध्यम से मदार नहर में होते हुए पानी फतेहसागर में छोड़ा जा रहा है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 13 फीट की भराव क्षमता वाला फतेहसागर अब जल्द ही छलक सकता है.

पढ़ें- उदयपुर में CORONA के 30 नए मामले, कुल आंकड़ा 2,918

मौसम विभाग की मानें तो उदयपुर समेत प्रदेश के कई अन्य इलाकों में अगले 24 घंटों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून के छठे दौर में उदयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों मे मूसलाधार बारिश होगी, वहीं कुछ इलाकों में ये बारिश खंड वर्षा के रूप में भी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.